scriptJaya Bachchan को ‘अमिताभ’ शब्द से हुई प्राॅब्लम, आखिर क्यों भड़क गईं जया बच्चन? | Jaya Bachchan has a problem with the word Amitabh Amitabh bachchan Jagdeep Dhankhar Manohar Lal Khattar | Patrika News
बॉलीवुड

Jaya Bachchan को ‘अमिताभ’ शब्द से हुई प्राॅब्लम, आखिर क्यों भड़क गईं जया बच्चन?

Jaya Bachchan: संसद में भड़क गईं सपा नेता जया बच्चन … ‘अमिताभ’ शब्द पर हुईं आगबबूला।

मुंबईAug 05, 2024 / 07:35 pm

Saurabh Mall

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी (SP) से सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सोमवार को एक बार फिर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) द्वारा सदन में उनका पूरा नाम पुकारे जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से कहा कि मुझे अपने नाम, पति के नाम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होता है। यह आप सभी द्वारा शुरू किया गया एक नया नाटक है। ऐसा पहले नहीं होता था।

उपराष्ट्रपति ने बताया नाम बदलने का है प्रावधान

इसके जवाब में उपराष्ट्रपति ने बताया कि चुनाव प्रमाण पत्र पर जो नाम लिखा है, उसे बदलने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। हालांकि, चुनाव प्रमाण पत्र में जो नाम लिखा है, वही इस्तेमाल होता है और आप नाम बदलवा सकती हैं, इसके लिए प्रावधान है।
Jagdeep Dhankhar
Jagdeep Dhankhar
इस बीच सपा सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने नाम के बाद अपनी पत्नी का नाम क्यों नहीं जोड़ा। उन्हें जोड़ना चाहिए। इस पर खट्टर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जहां तक ​​मेरी पत्नी के नाम की बात है, इस जन्म में तो संभव नहीं है। इसके लिए अगले जन्म तक इंतजार करना होगा।
बता दें कि सपा सांसद ने 29 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री पर सपा नेता ने उठाए सवाल

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan
उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री यहां पर हैं। गुड़गांव को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था, लेकिन हाल ही में वहां कमर तक पानी जमा हो गया। मैं किसी काम से वहां जाना चाहती थी, लेकिन नहीं जा सकी। अगर स्मार्ट सिटी की हालत ऐसी है तो देश में और कितनी राजधानी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होंगी।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया करारा जवाब

Union Minister Manohar Lal Khattar
Union Minister Manohar Lal Khattar
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Union Minister Manohar Lal Khattar) ने कहा कि गुरुग्राम स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल नहीं है। हरियाणा में केवल दो स्मार्ट शहर हैं – फरीदाबाद और करनाल। उन्होंने कहा, मैं सभी सदस्यों को बताना चाहूंगा कि मैं 9.5 साल तक हरियाणा का मुख्यमंत्री रहा। जब मैं 2014 में मुख्यमंत्री बना, तो मुझे इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक, होंडा चौक आदि याद हैं, यहां तीन-परत वाली सड़कें हैं, जिनमें सामान्य सड़कें, फ्लाईओवर और अंडरपास शामिल हैं। उन्होंने कहा, अक्सर भारी बारिश के कारण ऐसा होता है, लेकिन हम इस मुद्दे पर गौर करेंगे। यह एक प्राकृतिक कारण से होता है। अगर हम गुरुग्राम की बात करें, तो यह एक प्रतिष्ठित शहर है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jaya Bachchan को ‘अमिताभ’ शब्द से हुई प्राॅब्लम, आखिर क्यों भड़क गईं जया बच्चन?

ट्रेंडिंग वीडियो