‘जवान’ के रिलीज होने से पहले फिल्म को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं। उनमें से एक अफवाह थी कि साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद यह बात गलत निकली और विजय का कोई कैमियो फिल्म में नहीं दिखा।
प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एटली ने उन्हें फिल्म में विजय के कैमियो के बारे में बताया था। इतना ही नहीं विजय के साथ उनके कुछ सीन रखने का वादा भी एटली ने किया। जवान की शूटिंग के दौरानवो लगातार विजय के सेट पर आने का इंतजार करती रहीं लेकिन वो नहीं आए। प्रियामणि ने मजाकिया लहजे में कहा कि एटली ने उसके साथ ये एक चाल चली और उनको विजय का नाम लेकर धोखा दिया।