Jalaj Dhir Death: बॉलीवुड निर्देशक अश्विनी धीर जिन्होंने सन ऑफ सरदार (2012) का निर्देशन किया था, उनके बेटे जलज धीर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अतिथि तुम कब जाओगे, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता अश्विनी के बेटे सिर्फ 18 साल के थे।
खबर है कि जलज 3 दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई। दुर्घटना में जलज और उसके एक साथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चला रहा व्यक्ति नशे में था और 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।
उनकी कार विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से कार टकरा गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जलज और उसके दोस्त सार्थक कौशिक की मौत हो गई। उनके दूसरे दोस्त जिमी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर साहिल मेंधा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जलज और उसके तीन दोस्त अपने घर पर पार्टी कर रहे थे। उन्होंने सुबह 3:30 बजे तक वीडियो गेम खेला और फिर ड्राइव पर निकल गए। वे बांद्रा के सिडगी में डिनर के लिए रुके और फिर सुबह 4:10 बजे कार में वापस आ गए।
वापस आते समय शराब के नशे में साहिल ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार टकरा गई। इस एक्सीडेंट में जिमी और ड्राइवर को कम चोट लगी, जबकि जलज और सार्थक को गंभीर रूप से घायल हो गए। जलज को जोगेश्वरी ईस्ट के ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया।
उसकी हालत को देखते हुए बाद में उसे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अश्विनी धीर के बेटे के यूं अचानक चले जाने से उनके फ्रेंड्स और फैमिली गहरे सदमे में हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है।