scriptकभी शादियों में गाना गाते थे जगजीत, फिर बन गए उन्हीं महफिलों की आवाज! कुछ ऐसा था सफर… | jagjit singh birthday jagjit songs jagjit life gazal | Patrika News
बॉलीवुड

कभी शादियों में गाना गाते थे जगजीत, फिर बन गए उन्हीं महफिलों की आवाज! कुछ ऐसा था सफर…

जगजीत सिंह संगीत की दुनिया का ऐसा नाम हैं जिनकी कमी कोई भर नहीं सकता।

Feb 08, 2018 / 02:43 pm

Amit Singh

jagjit singh tum bin,Bollywood News In Hindi,latest bollywood news in hindi,jagjit singh,jagjit singh wife,Baat Niklegi Toh Phir - The Life and Music of Jagjit Singh,Jagjit Singh birthday,Jagjit Singh songs,

jagjit singh tum bin,Bollywood News In Hindi,latest bollywood news in hindi,jagjit singh,jagjit singh wife,Baat Niklegi Toh Phir – The Life and Music of Jagjit Singh,Jagjit Singh birthday,Jagjit Singh songs,

जगजीत सिंह , गानों की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसकी कमी आज भी कोई नही भर सकता है। फिल्मी गीतों से लेकर गजल तक जगजीत ने दोनो ही तरह के गाने गाए है। उन्होंने गज़ल को बिल्कुल अलग अंदाज में गाया। इसके लिए उनकी आलोचना हुई और आरोप लगा कि जगजीत ने गज़ल के शास्त्रीय अंदाज की अनदेखी की। लेकिन जगजीत ने इन आरोपों को हमेंशा मानने से मना ही किया।

जगजीत सिंह संगीत की दुनिया के ऐसे चमकते सितारें हैं जो हमेशा ही अपने गानों के साथ जिन्दा रहेंगे। जगजीत ने कई फिल्मों में संगीत दिया, लेकिन बाद में गज़ल गायकी में ही रम गए। उन्होंने गज़ल को बिल्कुल अलग अंदाज में गाया। इसके लिए उनकी आलोचना हुई और आरोप लगा कि जगजीत ने गज़ल के शास्त्रीय अंदाज की अनदेखी की। वो कागज की कस्ती, तुम इतना जो मुस्करा रहे हो, आहिस्ता-आहिस्ता जैसे गानों से जगजीत ने लोगो को अपना कायल बना दिया था।

jagjit singh birthday jagjit songs jagjit life gazal

 

बता दें कि शुरआत में जगजीत सिंह जब मुंबई पहुंचे तो उनके पास काम नहीं था। शुरू-शुरू में वो पार्टियों में गाना गाया करते थे। इसके लिए उन्हें 200-250 रुपये मिला करता था। कई बार तय से कम पैसे भी मिलते थे।

जगजीत सिंह की परवरिश मिडिल क्लास परिवार में हुई थी। बचपन में जगजीत सिंह बहुत शरारती थे और उन्हें फिल्में देखने का बहुत शौक था। घर से पैसे चुराकर फिल्में देखने जाते थे। कई बार पैसे ना होने पर पुराना टिकट दिखाकर गेटकीपर को चकमा दे देते थे। उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। उन्होंने नकल कर बचपन में कई परीक्षाएं पास की।

 

jagjit singh birthday jagjit songs jagjit life gazal
जगजीत के निधन के बाद भारत सरकार ने उनके नाम पर स्टांप जारी किया है। उनका निधन 10 अक्टूबर 2011 को हुआ था। उन्हें पद्म भूषण और साहित्य अकादमी से भी नवाजा गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कभी शादियों में गाना गाते थे जगजीत, फिर बन गए उन्हीं महफिलों की आवाज! कुछ ऐसा था सफर…

ट्रेंडिंग वीडियो