एक्टर मनोज मित्रा का निधन (Manoj Mitra Passed Away)
मनोज मित्रा एक बंगाली एक्टर थे। उन्होंने बंगाली सिनेमा को शानदार फिल्में दी। उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने थे। ऐसे में उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज मित्रा ने तपन सिन्हा की ‘बंछारामर बागान’ घरे बाइरे और गणशत्रु जैसी कई नामी फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने फेमस डायरेक्टर बुद्धदेब दासगुप्ता, बासु चटर्जी, तरुण मजूमदार शक्ति सामंत और गौतम घोष की भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थीं। यह भी पढ़ें
अर्जुन कपूर ने मलाइका से ब्रेकअप के बाद फिर लिखी दिल की बात, बोले- परिवर्तन हमेशा…
