उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ चली तो कुछ फ्लॉप साबित हुई, लेनिक आज भी उनको ‘खल्लास गर्ल’ के नाम से जाना जाता है. जी हां, हम एक्ट्रेस ईशा कोपिकर (Isha Koppikar) के बारे में बात कर रहे हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के बारे में कई बातें की.
साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनको भी कास्टिंग काउच जैसी समस्या का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि ‘हीरो ने उन्हें अकेले में मिलने के लिए बुलाया था, जब उन्होंने इनकार कर दियातो उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया’.
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ‘साल 2000 में एक मशहूर प्रोड्यूसर ने मुझे मिलने बुलाया था. मुझे कहा गया कि तुम्हें हीरो के सामने तुमको अच्छा बनना है. मैं उनकी बातों को समझ नहीं पा रही थी कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं. इसके बाद मैंने हीरो को फोन लगाया, उसने मुझे अकेले आकर मिलने को बोला’.
उन्होंने बताया कि ‘उन्होंने मुझे ये भी कहा कि बीना स्टाफ के आना एख दम अकेले. मुझे ये बात अजीब लगी मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से हूं, अगर इससे मुझे काम मिलता है तो ठीक. फिर क्या था इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया’.
ईशा ने आगे बताया कि ‘इस बात से मैं पूरी तरह टूट गई थी. मुझे लगता था कि आपका काम और आपके लुक्स यहां मायने रखते हैं, लेकिन नहीं यहां मायने रखता है कि आप एक एक्टर की गुड बुक्स में हैं या नहीं और एक्टर की गुड बुक्स का यही मतलब है’.
साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम सभी की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं. मेरे लिए काम से बड़ी मेरी जिंदगी है. मुझे आईने में खुद को देखने के बाद अच्छा महसूस करना है’. बता दें कि ईशा ने ‘कयामत’, ‘पिंजर’, ‘डरना मना है’ और ‘क्या कूल हैं जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.