कम बजट की इन फिल्मों ने स्टोरीलाइन से जीता दर्शकों का दिल, किसी 100 करोड़ कमाए तो किसी ने 200, असल जिंदगी पर हैं आधारित
श्रीदेवी (Sridevi)बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और अपने चुलबुले अंदाज के लिए पसंद की जाने वाली ‘श्रीदेवी’ के अचानक निधन से पूरे देश को सदमा लगा था. वो ऐसे दुनिया को अलविदा कह देंगी किसी ने सोचा भी नहीं था. श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा चैरिटी को दान कर दिया था. इस दौरान उस पैसे से उन्होंने महाराष्ट्र के एक गांव में एक स्कूल बनवाया था, जहां बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दी जाती है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘इरफान खान’ ने इंडस्ट्री को बेहद शानदार फिल्मों से नवाजा है. वो जाते-जाते भी इंडस्ट्री और फैंस को अपनी एक शानदार फिल्म का तोहफा देकर गए थे. उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ था. इरफ़ान की मौत के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा था कि ‘वो अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए छोड़ देंगी’, जैसा उनके पति ने उनसे कहा था. बता दें कि इरफान खान की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये के करीब थी.
बॉलीवुड के उभरते एक्टर ‘सुशांत सिंह राजपूत’ के निधन से आज तक उनके फैंस उभरे नहीं है. एक सुबह अचानक से उनके निधन की खबर आती है और चारों तरफ हडकंप मच जाता है. सुशांत के सुसाइड से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा था, जो आज भी कहीं न कहीं जहन में ताजा है. उनकी एक खास बात आज तक उनके फैंस और परिवार वालों के बीच ताजा है कि वो अक्सर चैरेटी करते रहते थे. खबरों की माने तो सुशांत सिंह के परिवार ने उनके निधन के बाद उनकी सारी संपत्ति दान करने का फैसला किया था.
बॉलीवुड और टीवी एक्टर ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं. उनका निधन पिछले साल 2021 में हार्ट अकैट से हो गया था. बताया जाता है कि सिद्धार्थ ने अपने मरने से पहले एक वसीयत लिखी थी और वो चाहते थे कि उनकी संपत्ति दान कर दिया जाए. सिद्धार्थ शुक्ला की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये के करीब थी.
बॉलीवुड की फेमस गायिका ‘लता मंगेशकर’ का इसी साल 2022 को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. खबरों की माने तो लता दीदी ने एक वसीयत लिखी थी, जिसमें लिखा था कि उनकी सारी संपत्ति दान कर दी जाए. लता मंगेशकर की कुल संपत्ति का 360 करोड़ रुपये के करीब थी.