scriptIrrfan Khan की पत्नी सुतापा ने एक बार फिर लिखा भावुक नोट, बोलीं- ये सब तुम्हें बहुत याद कर रहे हैं | Irrfan Khan's wife Sutapa wrote emotional post said lotuses remember u | Patrika News
बॉलीवुड

Irrfan Khan की पत्नी सुतापा ने एक बार फिर लिखा भावुक नोट, बोलीं- ये सब तुम्हें बहुत याद कर रहे हैं

इरफान खान की पत्नी सुतापा (Irrfan Khan’s Wife Sutapa) ने फेसबुक पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सुतापा ने इरफान द्वारा लगाए गए कमल के फूलों की तस्वीर साझा की है।

Jun 22, 2020 / 09:38 am

Sunita Adhikari

irrfan_khan.jpg

Sutapa Emotional Post For Irrfan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने 54 की उम्र में 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर याद करते रहते हैं। इसके साथ ही इरफान की फैमिली (Irrfan Khan Family) भी उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखते रहते हैं। अब हाल ही में एक बार फिर इरफान खान की पत्नी सुतापा (Irrfan Khan’s Wife Sutapa) ने फेसबुक पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सुतापा ने इरफान द्वारा लगाए गए कमल के फूलों की तस्वीर साझा की है।
सुतापा ने कमल के फूलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ ये कमल के फूल तुम्हें याद करते हैं इरफान। आपने उन्हें बोतलों में जीवित करने के लिए इतना दर्द उठाया और उनके लिए यहां खिलने के लिए जगह बनाई।’ उनकी इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जब मुंबई में पहली बारिश हुई थी, तब भी सुतापा ने इरफान के लिए एक बेहद ही प्यारा पोस्ट (Sutapa Emotional Post) लिखा था। सुतापा ने फेसबुक पर लिखा, ‘थैंक्यू सो मच… तुम्हारा शुक्रिया मैं तुम्हे सुन सकती हूं, मैं तुम्हें छू सकती हूं और महसूस कर सकती हूं, मुझे पता है ये तुम ही हो। हम दो जहानों के बीच ये बारिश ही है जो हमें एक दूसरे से जोड़ती है।’
वहीं, जब इरफान खान को दुनिया को अलविदा (Irrfan Khan Death) कहे एक महीना पूरा हुआ तो सुतापा ने उन्हें फिर से मिलने का वादा किया। सुतापा ने लिखा था, ‘यहां से बहुत दूर हर सही और गलत के आगे एक खाली मैदान है। मैं तुमसे वहां मिलूंगी। जब हमारी आत्मा घास पर चैन से लेटेगी और दुनिया के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ होगा। ये बस कुछ ही समय की बात है। मिलेंगे बातें करेंगे। तुमसे दोबारा मिलने तक।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Irrfan Khan की पत्नी सुतापा ने एक बार फिर लिखा भावुक नोट, बोलीं- ये सब तुम्हें बहुत याद कर रहे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो