संडे को फिल्मफेयर अवॉर्ड का प्रसारण टीवी चैनल कलर्स पर किया गया। इस दौरान शो में कई मजेदार परफॉर्मेंस हुए। लेकिन इस बीच इरफान को सम्मानित किया गया तो हर कोई इमोशनल हो गया। दरअसल, इरफान खान को उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए बेस्ट ऐक्टर (लीडिंग रोल) का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही, उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को उनके बेटे बाबिल ने रिसीव किया।
प्रोमो वीडियो में रितेश देशमुख कहते हैं, ‘इस साल आनंद को 50 साल पूरे हो गए। इस फिल्म में राजेश खन्ना साहब जो आनंद का कैरेक्टर प्ले करते हैं, वो कहते हैं जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं और ये बात हमारे जहन पर बिजली की तरह गिरी जब एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर हमें छोड़कर चले गए, इरफान खान साहब।’ अपने पिता का नाम सुनते ही बाबिल फूट-फूटकर रो पड़ते हैं। इसके बाद स्टेज पर एक्टर आयुष्मान खुराना करहते हैं, ‘कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता। जब कोई कलाकार जाता है तो उसका हमेशा इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता।’
अपने पिता का अवॉर्ड लेते समय बाबिल कहते हैं, “मैंने कोई स्पीच तैयार नहीं की है। मैं बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे खुली बांहों के साथ स्वीकार किया है और ढेर सारा प्यार दिया। हम इस सफर को एक साथ पूरा करेंगे। हम सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। डैड में आपसे ये वादा करता हूं।” बाबिल का ये वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।