बॉलीवुड

इंस्टाग्राम की हॉट स्टार शोभिता राणा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, इनके बोल्ड अंदाज के हैं लाखों दीवाने

शोभिता अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई हॉट तस्वीरों से काफी चर्चाओं में रहती हैं।

Mar 07, 2020 / 02:06 pm

Mahendra Yadav

shobita Rana

इंस्टाग्राम सेंसेशन शोभिता राणा फिल्म ‘राम राज्य’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसी फिल्म से अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत सिंह और टेलीविजन के कलाकार सलमान शेख भी डेब्यू कर रहे हैं। शोभिता पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं, उन्होंने पंजाबी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘इश्क ब्रांडी’ और ‘कनाडा दी फ्लाइट’ और ‘गोलु और पप्पू’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

नितेश राय की ‘राम राज्य’ में शोभिता प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में राम राज्य के निर्माण की आवश्यकता के बारे में दिखाया गया है, जहां आतंकवाद, नफरत और अनुशासनहीनता का कहीं नामोनिशान न हो। यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वहीं इस दिन राम नवमी भी है।

 

इंस्टाग्राम की हॉट स्टार शोभिता राणा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, इनके बोल्ड अंदाज के हैं लाखों दीवाने

शोभिता अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई हॉट तस्वीरों से काफी चर्चाओं में रहती हैं। फैंस और दोस्त उनकी इन तस्वीरों को देखकर कमेंट भी कुछ ऐसे ही करते हैं। चंडीगढ़ की निवासी शोभिता राणा ने स्कूल की शिक्षा हासिल करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए मुंबई गई थी।
-मुंबई में वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के उद्देश्य से वहां के इंस्टीट्यूट में गईं थी, ताकि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमा सके। इस दौरान उन्हें एड फिल्मों के ऑफर मिल गए और उत्सुकतावश एड में काम शुरू कर दिया और फैशन डिजाइनिंग से अभिनय जगत की ओर रुझान हो गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इंस्टाग्राम की हॉट स्टार शोभिता राणा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, इनके बोल्ड अंदाज के हैं लाखों दीवाने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.