scriptBig B ने किया खुलासा कहा- 20 सालों से हेपेटाइटिस बी से जूझ रहा हूं | I am suffering from liver disease, hepatitis B: Amitabh Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

Big B ने किया खुलासा कहा- 20 सालों से हेपेटाइटिस बी से जूझ रहा हूं

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया है कि वो 20 साल से हैपेटाइटिस बी बीमारी से जूझ रहा हूं

amitabh bachchan

amitabh bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया है कि वो 20 साल से हैपेटाइटिस बी बीमारी से जूझ रहा हूं। उन्होंने बताया कि फिल्म कुली के वक्त हुए हादसे के बाद दिए गए ब्लड में से कुछ हिस्सा हेपेटाइटिस बी अफेक्टेड था। इस बीमारी के कारण उनके लिवर का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही बच पाया।

 
बच्चन ने आगे कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाने की गुजारिश की है। अमिताभ ने कहा कि जब भी मुझे स्वास्थ्य को लेकर कोई भी परेशानी हुई मैंने देश के डॉक्टरों पर भरोसा किया और मुझे इस बात पर गर्व है कि उन्होंने हमेशा शानदार काम किया। इसलिए मैं सभी डॉक्टर्स को बधाई देना चाहता हूं।

अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने कुछ इलाज के लिए अमरीका के डॉक्टरों को दिखाया वहां का इलाज भी भारत जैसा ही था। बता दें कि अमिताभ इस कार्यक्रम में हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन को जागरुकता के लिए शामिल हुए थे। उनके साथ इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Big B ने किया खुलासा कहा- 20 सालों से हेपेटाइटिस बी से जूझ रहा हूं

ट्रेंडिंग वीडियो