ट्रेलर के शुरुआती सीन में दिखाया गया है कि हुमा अपने पति और बेटी के साथ ऐशो आराम की जिंदगी जी रही हैं। लेकिन तभी कुछ लोग उन्हें अगवा कर लेते हैं और उनकी जिंदगी बदल जाती है और फिर शुरू होती है एक मां की तलाश.. जो अपनी बेटी को ढूढने के लिए अकेले ही निकल पड़ती है।
हुमा की यह पहली वेब सीरीज है जिसका 14 जून को प्रीमियर होना है। हुमा ने वेब सीरीज में पावरफुल रोल निभाया है। परफॉर्मेंस बेहद शानदार है। सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। ‘फायर’ और ‘वाटर’ जैसी फिल्में बना चुकी इंडो कैनेडियन निर्देशक दीपा मेहता ने ‘लीला’ का निर्देशन किया है।