scriptसनी लियोनी के साथ ‘काबिल’ में थिरकते नजर आएंगे ऋतिक रौशन | Hrithik will dance with Sunny Leone in Kaabil | Patrika News
बॉलीवुड

सनी लियोनी के साथ ‘काबिल’ में थिरकते नजर आएंगे ऋतिक रौशन

‘काबिल’ में सनी ऋतिक के साथ आइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी। इससे पूर्व सनी ने आइटम नंबर ‘लैला’ किया था जिसे बेहद लाइक भी किया गया था।

Feb 04, 2016 / 12:10 pm

राखी सिंह

sunny

sunny

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल के आइटम नम्बर्स दर्शकों को काफी पसंद है। सनी की पॉपुलेरिटी को देखते हुए अब वे इंडस्ट्री के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आ सकती है। ऋतिक के साथ सनी आइटम नंबर करती हुई दिखाई दे सकती है।


इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता राकेश रौशन बेटे रितिक को लेकर दो फिल्में निर्मित भी करने जा रहे हैं। इस प्रकार एक फिल्म का निर्देशन राकेश स्वयं करेंगे एवं दूसरी फिल्म को संजय गुप्ता निर्देशित करेंगे। गुप्ता की फिल्म पूर्व प्रारम्भ की जानी है। खबर है कि इस फिल्म का नाम ‘काबिल’ रखा गया है।

खबर है कि ‘काबिल’ में सनी आइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी। इससे पूर्व सनी ने गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में आइटम नंबर ‘लैला’ किया था जिसे लोगों द्वारा बेहद लाइक भी किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी लियोनी के साथ ‘काबिल’ में थिरकते नजर आएंगे ऋतिक रौशन

ट्रेंडिंग वीडियो