दरअसल, ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। अपने इस वीडियो में उन्होंने बच्चों से खास अपील की है। ऋतिक ने बच्चों से कहा कि अब घर के बच्चों को अपने कंधों पर ये जिम्मेदारी उठानी होगी कि वो अपने बड़ों को समझाएं और घर से बाहर न जाएं। ऋतिक ने अपने वीडियो में कहा- ‘हेलो बच्चों आज मुझे आपकी मदद चाहिए। मुझे लगता है अब आप ही कुछ कर सकते हैं कोरोना को हराने के लिए। कुछ बड़े सिर्फ नाम के बड़े होते हैं। इन बड़ों को जगाना है और कोरोना को जगाना है। इन बड़ों समझाना है कि घर से बाहर जाने में कोई बहादुरी नहीं है। घर पर रहकर हमें कोरोना को हराना है।’
ऋतिक ने आगे कहा कि ‘कुछ बड़े किसी की नहीं सुनते हैं। पर आप बच्चों की सुनेंगी। जब आप उन्हें समझायेंगे। जब आप उन्हें बताएंगे कि अगर उन्हें आपकी फिक्र है या अपनी फैमिली की फ्रिक है तो वो सोशल डिस्टेंश को फोलो करेंगे। आप करेंगे न मेरा ये काम। ऋतिक ने कहा कि हम सबको साथ आना है और कोरोना को हराना है।’
आपको बता दें कि हाल ही में ऋतिक ने एक खुशखबरी अपनी एक पोस्ट के जरिए दी थी। जब उन्होंने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान की फोटो शेयर कर ये बताया था कि सुजैन उनके घर पर शिफ्ट हो गई हैं, जब तक देश लॉकडाउन है। ये कदम सुजैन ने बच्चों के लिए उठाया है ताकि लॉकडाउन के दौरान बच्चे अपने माता-पिता के साथ रह सकें।