वहीं इस खबर के सामने आने के बाद स्टार के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सामने आ रही खबरों की माने तो फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले भाग में विजय को देव के किरदार में दुनिया के सामने ला सकते हैं। इस फिल्म से जुड़े एक सुत्र की बात माने तो उन्होंने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र फ्रैंचाइज़ी को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है’।
साथ ही उनका कहना है कि ‘हां, तीन एक्टर्स से संपर्क किया गया था, लेकिन अब करण विजय को लेने की सोच रहे हैं’। करण जौहर फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) में भी विजय देवरकोंडा के साथ काम कर चुके हैं तो, ऐसे में ये आश्चर्य की बात नहीं होगी कि वो अपनी एक ब्लॉकबस्ट फिल्म के अगले पार्ट के लिए विजय देवरकोंडा को चुन रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘करण को इस किरदार को लेकर विजय से काफी उम्मीदें भी हैं’।
इस फिल्म से वापसी करने जा रहीं Kajol, जानें कब होगा ट्रेलर रिलीज?
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद विजय देवरकोंडा के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हालांकि, एक्टर और उनकी टीम की ओर से या ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम की ओर ये अभी इस तरह की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस ये जानने को बेताब हैं कि फिल्म में देव के किरदार में कौन नजर आने वाला है। साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
साथ ही फिल्म के एक और किरदार ‘अमृता’ की बात करें तो, उसके लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आ रहा है, जिनकी एक हल्की सी झलक फिल्म के पहले पार्ट में भी देखने को मिली थी। इसी बीच फिल्म के मेन लीड कैरेक्टर शिव और ईशा यानी आलिया-रणबीर माता-पिता बन चुके हैं। इसी फिल्म के सेट पर दोनों मिले थे, जिसके बाद दोनों ने इसी साल शादी की थी और अब दोनों एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं।