कई बार दोनों को आउटिंग्स पर साथ देखा गया। ऋतिक और सुजैन को देखकर लगता ही नहीं की ये कभी अलग भी हुए थे। इसी कारण हाल में ये खबर सुनने को मिली है कि ये कपल अपने बच्चों के चलते दोबारा शादी करने के फैसले के बारे में सोच रहा है।
उन्होंने अपनी तरफ से ये साफ करने की कोशिश की थी कि वो ऋतिक पर पूरा भरोसा करती हैं। अब यह कपल एक दूसरे को एक और मौका देने के बारे में सोच रहा है। दोनों दोबारा शादी कर अपने रिश्ते को नया मौका दे सकते हैं।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/manikarnika-kangana-ranaut-prays-at-dhyanalinga-adishakti-ashram-photo-3153199/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…