scriptOMG! ऋतिक-सुजैन में फिर बढ़ रही नजदीकियां, बच्चों के कारण दोबारा करने वाले हैं शादी! | hrithik roshan and sussanne khan going to marry soon | Patrika News
बॉलीवुड

OMG! ऋतिक-सुजैन में फिर बढ़ रही नजदीकियां, बच्चों के कारण दोबारा करने वाले हैं शादी!

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ के शूट्स में व्यस्त थे अब वह काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल में उनके कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं। यह तस्वीरें खुद ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली हैं।

Jul 26, 2018 / 09:18 am

Riya Jain

hrithik roshan and sussanne khan going to marry soon

hrithik roshan and sussanne khan going to marry soon

बॅालीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ के शूट्स में व्यस्त थे अब वह काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल में उनके कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं। यह तस्वीरें खुद ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली हैं। वह अपने दोनों बेटो से बहुत प्यार करते हैं। इसी के साथ ऐसा अक्सर देखा जाता है लगता है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने बच्चों के कारण साथ आउटिंग्स पर जाते हैं। एक बार फिर अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे सकते हैं। बता दें दोनों ने साल 2014 में तलाक लिया था। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को कभी भी बच्चों के आड़े नहीं आने दिया।

कई बार दोनों को आउटिंग्स पर साथ देखा गया। ऋतिक और सुजैन को देखकर लगता ही नहीं की ये कभी अलग भी हुए थे। इसी कारण हाल में ये खबर सुनने को मिली है कि ये कपल अपने बच्चों के चलते दोबारा शादी करने के फैसले के बारे में सोच रहा है।
माहिरा के बाद अब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पी सिगरेट, तस्वीरें देख ऐसी-ऐसी बातें कहने लगे लोग

hrithik-roshan
इसी के साथ आपको याद दिला दें, कुछ समय पहले जब कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का विवाद सामने आया था,तब सुजैन ने अपने एक्स हसबैंड के सपोर्ट किया था। यही इस बात का सबूत है कि दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कई जाने—माने राजनेता एक फोटो में, डुप्लीकेट या असली? पहचानना मुश्किल

hrithik-roshan

उन्होंने अपनी तरफ से ये साफ करने की कोशिश की थी कि वो ऋतिक पर पूरा भरोसा करती हैं। अब यह कपल एक दूसरे को एक और मौका देने के बारे में सोच रहा है। दोनों दोबारा शादी कर अपने रिश्ते को नया मौका दे सकते हैं।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/manikarnika-kangana-ranaut-prays-at-dhyanalinga-adishakti-ashram-photo-3153199/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / OMG! ऋतिक-सुजैन में फिर बढ़ रही नजदीकियां, बच्चों के कारण दोबारा करने वाले हैं शादी!

ट्रेंडिंग वीडियो