केली के मुताबिक, ब्रैड पिट से उनकी दो साल पहले बातचीत हुई थी। उन्होंने एक चैरिटी के लिए जब पैसे जमा करने की कोशिश की थी उस दौरान ही ब्रैड पिट और उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी। ब्रैड पिट से केली की शादी को लेकर भी बात हुई थी। उनका कहना है कि उनसे शादी का वादा किया गया था जिसे पूरा नहीं किया गया। वहीं केली ने दो साल में ब्रैड को 40 हजार डॉलर्स देने की बात भी कही है। हालांकि ब्रैड पिट ने केली से किसी भी तरह के कॉन्टैक्ट को मना कर दिया है। उनके मुताबिक, केली से उन्होंने कभी भी पैसे नहीं मांगे हैं।
केली ने दावा किया है कि उन्होंने ब्रैड को 40 हजार डॉलर्स भेजे थे इसके बदले में पिट ने उनके फंडरेजर में शामिल होने का वादा किया था। लेकिन वो फंडरेजर में नहीं पहुंचे। जिसके बाद केली ने ब्रैड पिट के खिलाफ केस कर दिया। ब्रैड पिट की लीगल टीम का कहना है कि केली को कोई गलतफहमी हुई है।
बता दें कि ब्रैड पिट अपनी पत्नी एंजेलीना जोली से अलग हो चुके हैं। तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वहीं वो अपने बच्चों की 50/50 कस्टडी मांग रहे हैं लेकिन एंजेलीना ऐसा नहीं चाहती। वो अपने बच्चों की पूरी कस्टडी मांग रही हैं। ब्रैड पिट और एंजेलीना के बच्चे अपनी मां के ज्यादा करीब हैं। अब देखना होगा कि कोर्ट किसके पक्ष में फैसला सुनाता है लेकिन फिलहाल ब्रैड एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं।