जैकलीन फर्नांडिस जितनी खूबसूरत है उतनी ही अच्छी फिल्मों में उनकी अदायगी देखने को मिलती है। और इसी खूबसूरती के चलते वो साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीतने में कामयाब हुई थीं। ये बात शायद ही लोग जानते होंगे कि फिल्मों में काम करने से पहले जैकलीन टीवी रिपोर्टर के रूप में काम करती थीं। मास कॉम्युनिकेशन से ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने रिपोर्टर बनने का मार्ग चुना, और काफी समय तक काम भी करती रही।
इसी काम के दौरान ही उनकी मुलाकात अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा से हुई, जो बाद में उनका पहला प्यार बना। लगातार बातचीत होने के बाद से वो अरब देश बहरीन के प्रिंस को डेट करने लगी थीं। लेकिन जब वो भारत आई तो उनकी रूख बॉलीवुड की ओर हुआ पहली फिल्म ‘हाउसफुल’ मिलने के साथ ही उनका रिश्ता प्रिंस के साथ टूट गया।
इसके बाद उनकी नजदिकियां बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान(47) से भी बढ़ने लगी थीं।साल 2009 में जैकलीन भारत आईं। और इसी दौरान उनकी मुलाकात सुजॉय घोष से हुई,जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘अलादीन’ ऑफर की। जैकलीन ने इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया।
फिल्म मेकर साजिद खान का जैकलीन को एक बड़ी हिरोइन बनाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है उन्होनें एक्ट्रेस को फिल्म ‘हाउसफुल-1’ और ‘हाउसफुल-2’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका दिया। और इसी तरह से दोनों के बीच का प्यार भी परवान चढ़ने लगा। लेकिन साजिद का हद से ज्यादा जैकलीन के साथ प्यार जताना भारी पड़ गया। और उनके पजेसिव नेचर से परेशान होकर जैकलिन ने उनसे भी दूरी बना ली। जैकलीन ने 2013 में साजिद से ब्रेकअप कर लिया।