scriptGood Newwz Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ का 17वें दिन भी धमाका, कमाए 190 करोड़ | Good Newwz Box Office Collection Day 17 | Patrika News
बॉलीवुड

Good Newwz Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ का 17वें दिन भी धमाका, कमाए 190 करोड़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज के 17वें दिन तक 190 करोड़ का बिजनेस किया

Jan 13, 2020 / 08:10 am

Vivhav Shukla

Good Newwz Review: पहले हंसाएगी फिर रूलाएगी, एंटरटेनमेंट का गुड डोज है 'गुड न्यूज'

Good Newwz Review: पहले हंसाएगी फिर रूलाएगी, एंटरटेनमेंट का गुड डोज है ‘गुड न्यूज’

नई दिल्ली: Good Newwz Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की फिल्म ‘गुड न्यूज’ (Good Newwz) को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं और अभी भी इसकी तूफानी कमाई जारी है। इस फिल्म ने रविवार को लगभग 4 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में देखा जाए ‘गुड न्यूज’ ने 17 दिन में 190 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही है, जल्द ही ये 200 करोड़ में भी शामिल हो जाएगी। ‘गुड न्यूज (Good Newwz)’ आईवीएफ (IVF) पर आधारित है और लोगों को ये कॉन्सेप्ट पसंद आ रहा है। फिल्म शुरू से लेकर एंड तक कॉमेडी से भरपूर है।
बीजेपी नेता ने लीक कीं अनुराग कश्यप की चिट्ठियां, कहा- फ़िल्मों के लिए भीख नहीं मिली तो देने लगे सरकार को गाली

‘गुड न्यूज’ की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा (Akshay Kumar) और दीप्ति बत्रा (Kareena Kapoor) की कहानी है, जो शादी के सात साल बाद माता-पिता बनने का सोचते हैं, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी जब वो नाकाम रहते हैं तो वो डॉक्टर का सहारा लेते हैं और आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं। लेकिन गड़बड़ तब होती है जब डॉक्टर्स एक और बत्रा कपल के साथ उनका स्पर्म एक्सचेंज कर देते हैं।
शादी के बाद करिश्मा को पीटते था पति, हनीमून पर दोस्त के साथ सोने के लिए किया था मजबूर, पति ने अपने सामने लगावाई थी कीमत

दूसरा बत्रा कपल और कोई नहीं बल्कि देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) हैं। स्पर्म एक्सचेंज होने के बाद कैसे दोनों कपल आपस में उलझते हैं इसी से कहानी आगे बढ़ती है। डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) ने फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और कही भी आप बोर नहीं होते हो। वहीं एक्टिंग के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kuamr), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने शानदार एक्टिंग की है। लेकिन कियारा आडवाणी कुछ खास नहीं कर पाती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Good Newwz Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ का 17वें दिन भी धमाका, कमाए 190 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो