बेन किंस्ले
महात्मा गांधी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘गांधी’ को रिचर्ड एटनबरो ने साल 1982 में बनाया। इस फिल्म में हॉलीवुड कलाकार बेन किंस्ले ने गांधी जी का किरदार अदा किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला।
रजित कपूर
साल 1996 में श्याम बेनेगल ने महात्मा गांधी की जिंदगी पर फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ गांधी’ बनाई। इस फिल्म में गांधी का किरदार रजित कपूर ने निभाया।
नसीरुद्दीन शाह
महात्मा गांधी की हत्या की पृष्ठभूमि पर कमल हासन ने ‘हे राम’ फिल्म बनाई। फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया।
मोहन गोखले
साल 2000 में जब्बर पटेल ने ‘डॉ. बाबा साहब अंबेडकर’ फिल्म बनाई। यूं तो ये फिल्म बाबा साहब अंबेडकर पर आधारित थी। पर इसमें महात्मा गांधी का किरदार मोहन गोखले ने अदा किया।
दिलीप प्रभावलकर
2006 में राजकुमार हिरानी ने ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्म बनाई. फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दिलीप प्रभावलकर ने निभाया।
अन्नू कपूर
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सरदार’ को 1993 में केतन मेहता ने बनाया। फिल्म में गांधी का किरदार अन्नू कपूर ने निभाया था।