बता दें सनी लियोनी की बॅायोपिक डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इसी के साथ वेब सीरीज में 10 एपिसोड दिखाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं हर एपिसोड में क्या होगा खास…
ये पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज बायोपिक होगी जिसमें खुद एक्टर ने अपनी ही बॅायोपिक में लीड किरदार अदा किया है। सनी जब वे 13 साल की थीं तब उनकी फैमिली कनाडा से लॉस एंजेल्स शिफ्ट हो गई थी। उस दौरान सनी काफी उदास हो गई थीं। क्योंकि वह लॉस एंजेल्स नहीं जाना चाहती थीं। उन्हें लगता था कि फिर उनके सारे दोस्त छूट जाएंगे। सनी ने इस कहानी में एक ऐसा मंजर भी जाला जब उनके पहले किस का जिक्र है। वे स्कूल के एक लड़के को किस करती है, जिसे उनके पिता जसपाल सिंह वोहरा देख लेते हैं।
इसके बाद वे लड़के के पिता को उसके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते हैं।सनी को उनके घरवाले और स्कूल फ्रेंड्स सनी या करणजीत नहीं, बल्कि गोगू कहकर बुलाया करते हैं। सनी लियोनी अपने माता पिता पर डिपेंड नहीं रहना चाहती थीं। वह खुद पैसे कमाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने जूस बेचा, घर-घर अखबार डाले और भी कई अलग-अलग तरह के प्रोफेशन किए।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/a-man-from-assam-look-alike-tiger-shroff-photos-got-viral-3169001/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">आते-जाते लोग टाइगर श्रॅाफ समझ इस शख्स के साथ ले रहे हैं SELFIE! जानें कौन ये…