दरअसल, फिल्ममेकर विवेक राजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Agnihotri ) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘आज की तारीख सबसे ज्यादा इमोशनल करने वाली है। उनकी आखिरी सांस तक एमडीएच मसालों के मालिक स्वर्गीय धर्मपाल जी का दिल भारत के लिए धड़क रहा था। उम्मीद करते हैं इससे प्रेरणा मिलेगी।’ यह वीडियो सामने आने के बाद सभी काफी भावुक तो हैं ही लेकिन काफी गर्व महसूस भी कर रहे हैं। वीडियो में वह देशभक्ति गाने पर तालियां बजाते हुए नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें स्वर्गीय धर्मपाल जी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से ग्रस्त हो चुके थे। जिसके बाद उन्होंने कोरोना को मात देकर घर वापसी की थी। बताया जा रहा है कि ठीक होने के बाद उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। वैसे बताया जा रहा है कि उनका यह वीडियो उनके आखिरी समय का ही है।