scriptबुधवार को खत्म हुआ ऋतिक का क्रेज, 7वें दिन ‘फाइटर’ का लुढ़का पूरा कलेक्शन | Fighter Box Office Collection Wednesday Day 7 Hrithik Roshan fighter e | Patrika News
बॉलीवुड

बुधवार को खत्म हुआ ऋतिक का क्रेज, 7वें दिन ‘फाइटर’ का लुढ़का पूरा कलेक्शन

Fighter Box Office Collection 7: ‘फाइटर’ की कमाई में दिन पर दिन गिरावट देखी जा रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस खिड़की पर बुरा हाल हो गया है।

Feb 01, 2024 / 07:45 am

Priyanka Dagar

Fighter Box Office Collection Wednesday Day 7 Hrithik Roshan fighter earn flopped

फाइटर का 7वें दिन निकला दम

Box Office Collection: फाइटर (Fighter) फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। ऋतिक (Hrithik Roshan) और दीपिका की फिल्म का रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। अब सात दिनों में ही फाइटर की हालत खस्ता हो गई है। ओपनिंग पर फिल्म ने शनदार कमाई की थी पर धीरे-धीरे फाइटर का कलेक्शन ऐसा लुढ़का की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब Sacnilk ने बुधवार के फाइटर के आंकड़े जारी कर दिए हैं जो कारी निराशानजक नजर आ रहे हैं। करीब 250 करोड़ के बजट में बनी ‘फाइटर’ देशभर में लगभग 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
फाइटर ने 7वें दिन किया ये कलेक्शन (Fighter Box Office Collection Day 7)
Sacnilk के जो ट्रेड के आंकड़े सामने आए हैं। फाइटर का कलेक्शन हर दिन कम होता जा रहा है। फाइटर ने रिलीज के 7वें दिन यानी 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अब फिल्म की कुल कमाई 140.35 करोड़ हो गई है।

यह भा पढ़ें: ‘फाइटर’ हुई सुपरहिट तो ‘वॉर 2’ पर ऋतिक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- कबीर बनना है मुश्किल पर…
बुधवार को इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 10.41% रही, जहां इवनिंग शोज़ में सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी नजर आई जो 12.30% रही। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ ही अनिल कपूर (Anil Kapoor) आशुतोष राणा, करण सिंह ग्रोवर हैं। इससे पहले सिद्धार्थ आनंद की ही पिछली फिल्म ‘वॉर’ (War) ने शानदार कमाई की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बुधवार को खत्म हुआ ऋतिक का क्रेज, 7वें दिन ‘फाइटर’ का लुढ़का पूरा कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो