यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ जिसके डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले हैं। ये फिल्म 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम का किरदार काफी शानदार होने वाला है। फिल्म में यामी का किरदार जोर देकर कहता है, “आतंकवाद कश्मीर में एक व्यवसाय है।
आखिरी पलायन कब तक फिल्म फरवरी में रिलीज होगी। यह एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री है जो राजनीति और धर्म के आपसी संबंध को दिखाती है। रिपोर्ट्स से ये पता चला है कि इसकी कहनी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का टीजर 25 जनवरी को जारी किया गया था और ये सिनेमाघरों में 16 फरवरी को रिलीज होगी।
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा की फिल्म सेक्शन 108, एक क्राइम थ्रिलर है जिसकी कहानी वकील ताहूर खान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक अरबपति की मौत की आशंका और उसकी कंपनी पर पड़ने वाले असर को दिखाया गया है। ये फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये फिल्म दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है। एक्टर का पिछले साल मार्च में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। फिल्म में उनके अलावा अनूप सोनी, श्वेताभ सिंह और राज बब्बर भी अहम भूमिका हैं। ये फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन ने ‘फाइटर’ से तोड़े खुद की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ये रिकॉर्ड
6. स्टार्टअप (Startup)बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म स्टार्टअप 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है। वैसे अभी तक सोरारई पोटरू की रीमेक ‘स्टार्टअप’ का कोई ट्रेलर सामने नहीं आया है।
इस फरवरी रिलीज होने की लिस्ट में 2010 में आई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा का सीक्वल ‘लव सेक्स और धोखा 2’ भी 16 फरवरी को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगा।