scriptFarhan-Shibani: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले मिले Love Jihad के ताने, हालत देख थेरेपिस्ट हुआ हैरान | Farhan Shibani Love Jihad taunts after marriage trollers called gold digger therapist shocked | Patrika News
बॉलीवुड

Farhan-Shibani: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले मिले Love Jihad के ताने, हालत देख थेरेपिस्ट हुआ हैरान

Shibani ने इस पॉडकास्ट में बताया कि जब उनकी और फरहान की शादी की खबरें आईं, तो लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम दे दिया। कुछ ट्रोल्स ने उनकी रिलेशनशिप को लेकर हेट कमेंट किए।

मुंबईSep 22, 2024 / 02:18 pm

Vikash Singh

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Marriage: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 2 साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह के विवाद खड़े किए थे। और लव जिहाद के कमेंट से कमेंट सेक्शन पाट दिया था। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शिबानी ने अपनी डेटिंग लाइफ और शादी से जुड़ी ट्रोलिंग के अनुभव शेयर किए। शिबानी ने बताया कि फरहान के साथ डेटिंग के दौरान उन्हें “गोल्ड डिगर” कहकर ट्रोल किया गया।

शादी पर ‘लव जिहाद’ का आरोप

शिबानी ने इस पॉडकास्ट में बताया कि जब उनकी और फरहान की शादी की खबरें आईं, तो लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम दे दिया। कुछ ट्रोल्स ने उनकी रिलेशनशिप को लेकर हेट कमेंट किए। उन्होंने कहा, “लोग हमें लेकर काफी आलोचना करते थे, लेकिन हमने इन चीजों को नजरअंदाज़ कर दिया क्योंकि हम दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं।”
farhan akhtar and shibani

फरहान और शिबानी को थेरेपी का सहारा लेना पड़ा

शिबानी ने बताया कि उनकी शादी के 24 घंटे के भीतर ही वह और फरहान थेरेपी के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि उनकी रिलेशनशिप के दौरान ही दोनों ने थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी। नई शादी के बाद थेरेपी लेने पर थेरेपिस्ट भी भौचक्का रह गया। शिबानी ने यह भी खुलासा किया कि थेरेपी ने उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद की है।
यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का हॉट डांस वायरल, लीक हुआ था 22 मिनट का MMS, फैंस बोले- रहम करिए…

ट्रोलिंग का सामना और जवाब

शिबानी ने कहा कि ट्रोल्स की बातें उन्हें परेशान करती थीं, लेकिन उन्होंने इन टिप्पणियों को नेगेटिव रूप लेने की बजाय अपने रिश्ते पर फोकस किया। वह और फरहान दोनों अपने जीवन में खुश हैं और लोगों की नफरत को अपने जीवन का हिस्सा नहीं बनने देते।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Farhan-Shibani: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले मिले Love Jihad के ताने, हालत देख थेरेपिस्ट हुआ हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो