‘मुझे कोई डर नहीं है’, बायकॉट ट्रेंड पर बोल ट्रोल हुए Vijay Deverakonda ने दिया ऐसा जवाब
फरहान इस बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं कि ‘ऐसे में जब हम फिल्म ‘एलेक्जेंडर द ग्रेट’ को इंग्लिश में देखते हैं तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, जबकि ये अलग बात है कि रोमन लोगों ने कभी इंग्लिश नहीं बोली थी। ये बिल्कुल सामान्य बात है कि आप इंग्लिश का कॉन्टेंट देखें, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अब इस बैरियर को तोड़ना चाहिए है। आपको ऐसा करने के लिए कुछ बेहतर तरीका सोचना ही होगा ताकि किसी भी भाषा में वही भावनाएं जाहिर की जा सकें, तो निजी तौर पर मुझे ये बहुत बड़ा मुद्दा नहीं लगता है। मुझे लगता है कि ये अच्छी बात है कि दुनिया अब दूसरी भाषाओं के कॉन्टेंट को देख रही है और ये सभी के लिए फायदेमंद है’।
इतना ही नहीं ऑडियंस के बारे में बात करते हुए फरहान अख्तर कहते हैं कि ‘उन्हें ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर कॉन्टेंट बनाना होगा। हमें ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए वही तरीका अपनाना होगा जैसा ‘द अवेंजर्स’ ने किया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई किस भाषा में बात कर रहा है। इससे फर्रक नहीं पड़ता कि देखने वाला इंग्लिश जानता है या नहीं। इन फिल्मों में कुछ ऐसा था कि आप देखते ही हैं। कॉन्टेंट क्रिएटर्स के तौर पर हमारे लिए ऐसा बेहतरीन कॉन्टेंट बनाना जरूरी है। भाषा की समस्या इसके बहुत बाद में आती है’।