scriptफेमस म्यूजिक कंपोजर ‘साजिद खान’ हुए भावुक, भाई की याद में लिखा नोट | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस म्यूजिक कंपोजर ‘साजिद खान’ हुए भावुक, भाई की याद में लिखा नोट

Album Release: दिवंगत भाई की याद में साजिद खान ने लांच किया ‘जश्न-ए-गजल’ एल्बम

मुंबईOct 07, 2024 / 06:57 pm

Saurabh Mall

_Sajid Khan-Wajid Khan

_Sajid Khan-Wajid Khan

Sajid Khan-Wajid Khan: मशहूर दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की याद में साजिद खान ने ‘जश्न-ए-गजल’ एल्बम रिलीज की है। इसमें दस गजलें हैं। साजिद वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड के उम्दा म्यूजिक कंपोजर्स में से एक रही है। 7 अक्टूबर को वाजिद की जयंती पर भाई ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया।
इस एल्बम में भारतीय शास्त्रीय और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामचीन कलाकारों की आवाज है। इनमें पद्म श्री उस्ताद अहमद हुसैन, पद्म श्री कविता कृष्णमूर्ति, शान, मुस्कान, पापोन, पद्मश्री हरिहरन, पद्मश्री अनूप जलोटा, मोहम्मद वकील, सायली कांबले और नीति दिनेश जैन शामिल हैं।
साजिद-वाजिद ने इसका संगीत रचा है तो नदीम अख्तर ने इसका निर्देशन किया है। ‘जश्न-ए-गजल’ संगीत के सुरीले सफर पर ले जाने का नाम है। ये दस गजलें सबके लिए है और हर पीढ़ी और वर्ग को रूहानी सुकून पहुंचाने वाली हैं।
इसमें शास्त्रीय संगीत की गहराई भी है तो पॉपुलर म्यूजिक का पुट भी। कोशिश है कि गजल के मुरीदों को और नई पीढ़ी को दिल तक पहुंचने वाली कला से रूबरू कराया जा सके।

दिवंगत भाई की याद में साजिद खान ने नोट में क्या लिखा?

इस अवसर पर साजिद खान ने कहा, “मेरे भाई वाजिद सिर्फ संगीत में मेरे साथी ही नहीं थे, बल्कि मेरे एंकर, मेरे मार्गदर्शक और मेरे सबसे बड़े समर्थक भी थे। आज उनके जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए, मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो संगीत के प्रति उनके जुनून और सदाबहार धुनों के प्रति हमारे प्यार को दर्शाता हो। ‘जश्न-ए-गजल’ उस बंधन का जश्न है। मुझे उम्मीद है कि ये गजलें सभी को उतनी ही पसंद आएंगी जितनी मुझे पसंद हैं।”
बता दें कि वाजिद खान का जून 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान निधन हो गया था। वाजिद के इंतकाल के बाद साजिद ने अपने नाम के साथ वाजिद को बनाए रखा। अब भी वो साजिद वाजिद के नाम से ही धुनें बनाते हैं।
यह एल्बम तालीम म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ग्रैंड प्रीमियर से पहले ऋतिक रोशन ने किया बड़ा खुलासा, एक्टर के जिगरी दोस्त की हुई एंट्री

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फेमस म्यूजिक कंपोजर ‘साजिद खान’ हुए भावुक, भाई की याद में लिखा नोट

ट्रेंडिंग वीडियो