तीसरी बायोपिक में भी पॉजिटिव किरदार
इमरान हसनी ने बताया कि मैं इससे पहले दो बायोपिक कर चुका हूं और यह मेरी तीसरी बायोपिक है। अब तक मैंने तीनों ही बायोपिक में पॉजिटिव किरदार निभाया है। मेरी पहली बायोपिक ‘पान सिंह तोमर’ थी जिसमें मैंने पान सिंह तोमर के भाई का किरदार निभाया था और मेरी दूसरी बायोपिक ‘दीनदयाल-एक युगपुरुष’ है। इसमें मैंने दीनदयाल का मुख्य किरदार निभाया है। ‘पान सिंह तोमर’ ने बड़े पर्दे पर बड़ा नाम कमाया था जबकि दीनदयाल उपाध्याय अभी रिलीज होना बाकी है।
गुजरात के लोग खूब सर्पोंटिव
इमरान हसनी ने बताया, ‘फिलहाल मैं गुजरात में पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग कर रहा हूं। यहां के लोग खूब सर्पोंटिव है। वो हमारी हर तरीके से मदद करने को तैयार हैं। फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरोय निर्मित है। उनके बेटे अभिनेता विवेक आनंद ओबेरोय मोदी की भूमिका में दिखेंगे।