scriptExclusive : खुलासा- पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में ये अहम किरदार निभाएंगे इमरान हसनी | Exclusive : Imran Hasnee plays role in PM Narendra Modi biopic | Patrika News
बॉलीवुड

Exclusive : खुलासा- पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में ये अहम किरदार निभाएंगे इमरान हसनी

इमरान हसनी ने बताया कि मैं इससे पहले दो बायोपिक कर चुका हूं और यह मेरी तीसरी बायोपिक है….

Feb 26, 2019 / 08:30 pm

Shaitan Prajapat

 Imran Hasnee

Imran Hasnee

‘या-रब’ और ‘डी डे’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार कर चुके जयपुर के अभिनेता Imran Hasnee अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बन रही बायोपिक में एक अहम किरदार में नजर आएंगे। पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में इमरान हसनी ने अपनी आगामी मूवी और जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की। पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक करने को लेेकर एक्साइटेड इमरान ने बताया, ‘मैं इस बायोपिक में मुस्लिम व्यक्ति जफर का किरदार निभा रहा हूं। यह एक बिल्कुल अलग किरदार है जो बहुत ही रोचक होने के साथ-साथ मोदी की बायोपिक में एक अहम स्थान रखता है। फिलहाल मैं अहमदाबाद में शूटिंग कर रहा हूं। शूटिंग में बहुत मजा आ रहा है। अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। साथ इमरान ने पीएम नरेन्द्र मोदी की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘सामान्यत: कुछ लोग मानते हैं कि नरेंद्र मोदी हिंदुत्व के पक्षधर है परंतु बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मोदी ने गुजरात दंगों के बाद मुस्लिम समुदाय के लिए काफी कुछ किया है जिसका कोई ढिंढोरा उन्होंने कभी नहीं पीटा।’
 Imran Hasnee

तीसरी बायोपिक में भी पॉजिटिव किरदार
इमरान हसनी ने बताया कि मैं इससे पहले दो बायोपिक कर चुका हूं और यह मेरी तीसरी बायोपिक है। अब तक मैंने तीनों ही बायोपिक में पॉजिटिव किरदार निभाया है। मेरी पहली बायोपिक ‘पान सिंह तोमर’ थी जिसमें मैंने पान सिंह तोमर के भाई का किरदार निभाया था और मेरी दूसरी बायोपिक ‘दीनदयाल-एक युगपुरुष’ है। इसमें मैंने दीनदयाल का मुख्य किरदार निभाया है। ‘पान सिंह तोमर’ ने बड़े पर्दे पर बड़ा नाम कमाया था जबकि दीनदयाल उपाध्याय अभी रिलीज होना बाकी है।

 Imran Hasnee

गुजरात के लोग खूब सर्पोंटिव
इमरान हसनी ने बताया, ‘फिलहाल मैं गुजरात में पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग कर रहा हूं। यहां के लोग खूब सर्पोंटिव है। वो हमारी हर तरीके से मदद करने को तैयार हैं। फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरोय निर्मित है। उनके बेटे अभिनेता विवेक आनंद ओबेरोय मोदी की भूमिका में दिखेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Exclusive : खुलासा- पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में ये अहम किरदार निभाएंगे इमरान हसनी

ट्रेंडिंग वीडियो