scriptसैफ के बाद अब इमरान हाशमी करने जा रहे वेबसीरीज में काम, शाहरुख और नैटफ्लिक्स करेंगे प्रोड्यूस | emraan hashmi in web series produced by shahrukh khan and netflix | Patrika News
बॉलीवुड

सैफ के बाद अब इमरान हाशमी करने जा रहे वेबसीरीज में काम, शाहरुख और नैटफ्लिक्स करेंगे प्रोड्यूस

सैफ अली खान की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स चर्चा में आई थी। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया और अब शाहरुख खान डिजिटल वर्ल्ड में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।

Jul 28, 2018 / 08:49 am

Riya Jain

emraan hashmi in web series produced by shahrukh khan and netflix

emraan hashmi in web series produced by shahrukh khan and netflix

बॅालीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स अब डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बड़ रहे हैं। कहा जा सकता है कि आज का दौर सिनेमा में जाकर फिल्में देखने से ज्यादा घर बैठे-बैठे नैटफलिक्स देखना पसंद करता है। ऐसे में बी-टाउन इंडस्ट्री भी अब डिजिटल की ओर अपना रुख करती दिखाई दे रही है। इन दिनों फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म में बनाने का चलन जोरों पर चल रहा है। हाल में सैफ अली खान की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स चर्चा में आई थी। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया और अब शाहरुख खान डिजिटल वर्ल्ड में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। जी हां, किताब दि बार्ड ऑफ ब्लड पर शाहरुख एक वेब सीरीज बनाएंगे। खास बात यह है कि उस सीरीज में इमरान हाशमी मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे।

इसकी कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है। शाहरुख नटफ्लिक्स के साथ मिलकर ये वेब सीरीज ला रहे हैं। इस किताब की कहानी कबीर आनंद नामक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो पहले एक स्पाए एजेंट रहता है। इसके बाद वो पंचागनी में जाकर एक शेक्सपियर प्रोफेसर बन जाता है। इमरान हाशिमी सीरीज में कबीर आनंद का रोल प्ले करेंगे।

https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw
हाल में नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया,’ भगवान ने आपको एक चेहरा दिया है। आप उससे दूसरा चेहरा बनाते हैं। इमरान हाशिमी सीरीज में कबीर आनंद का रोल प्ले करेंगे। इसके साथ ही शाहरुख खान उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिली और इमरान हाशमी को टैग भी किया। ‘
https://twitter.com/iamsrk/status/1022768664494391296?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी के साथ शाहरुख खान ने इमरान को बधाई देते हुए ट्वीट किया,’ आपका स्वागत है। उत्साह और ड्रामे से भरपूर एक जर्नी आपका इंतेजार कर रही है।’

इमरान हाशमी ने भी इसपर अपना ट्वीट जारी करते हुए लिखा, ‘होना है या नहीं होना है। (वेब सीरीज का हिस्सा) इसका उत्तर है होना है। कबीर आनंद बनने के लिए तैयार। इस खास जर्नी का हिस्से बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/saheb-biwi-or-gangster-3-book-online-tickets-too-fast-in-cinema-3159813/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">धड़ाधड़ बुक हो रहीं ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की टिकटें, संजय की फिल्म देखने के लिए जनता में भारी क्रेज

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सैफ के बाद अब इमरान हाशमी करने जा रहे वेबसीरीज में काम, शाहरुख और नैटफ्लिक्स करेंगे प्रोड्यूस

ट्रेंडिंग वीडियो