इसकी कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है। शाहरुख नटफ्लिक्स के साथ मिलकर ये वेब सीरीज ला रहे हैं। इस किताब की कहानी कबीर आनंद नामक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो पहले एक स्पाए एजेंट रहता है। इसके बाद वो पंचागनी में जाकर एक शेक्सपियर प्रोफेसर बन जाता है। इमरान हाशिमी सीरीज में कबीर आनंद का रोल प्ले करेंगे।
इसी के साथ शाहरुख खान ने इमरान को बधाई देते हुए ट्वीट किया,’ आपका स्वागत है। उत्साह और ड्रामे से भरपूर एक जर्नी आपका इंतेजार कर रही है।’
इमरान हाशमी ने भी इसपर अपना ट्वीट जारी करते हुए लिखा, ‘होना है या नहीं होना है। (वेब सीरीज का हिस्सा) इसका उत्तर है होना है। कबीर आनंद बनने के लिए तैयार। इस खास जर्नी का हिस्से बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/saheb-biwi-or-gangster-3-book-online-tickets-too-fast-in-cinema-3159813/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">धड़ाधड़ बुक हो रहीं ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की टिकटें, संजय की फिल्म देखने के लिए जनता में भारी क्रेज