देखा जाए तो अगर महीने में एक मजदूर पर 10 हज़ार रूपये का खर्चा आता है तो इस अंदाजे से 25 हज़ार मजदूरों का एक महीने का खर्चा 25000 करोड़ रूपये का होगा। इन खर्चों में मजदूर का रहना,खाना,पीना,कपड़े और दवाइयों जैसे कई खर्चे शामिल हैं और जिस तरह से देश में ये संक्रमण फैल रहा है यदि लॉकडाउन को 1 महीने और बढ़ा दिया तो इसका अर्थ है कि सलमान उन 25000 मजदूरों पर करीबन 50 करोड़ रूपये तक का खर्च करेंगे।
बता दें लॉकडाउन की वजह से इस वक्त सभी फिल्मों की शूटिंग तक कैंसिल हो चुकी हैं। वहीं सलमान खान का कहना है कि वे अपने पिता सलीम खान ( Salim Khan ) की राह पर ही चल रहे हैं। सलीम हमेशा कहते हैं कि ‘ हमारा पैसा किसी के काम आना चाहिए।’ वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) से भी ट्रोलर्स ने पूछा कि ‘क्या आप दान देकर देश को नहीं बचाएंगे।‘ इस पर दोनों ही सेलेब्स का जवाब था कि वो दान करके गाना गाना पसंद नहीं करते हैं।