script‘सालार’ के सामने ‘डंकी’ 15वें दिन भी उड़ा रही गर्दा, गुरुवार को होगी तूफानी कमाई | Dunki Box Office Collection thursday Day 15 Prediction Shahrukh khan | Patrika News
बॉलीवुड

‘सालार’ के सामने ‘डंकी’ 15वें दिन भी उड़ा रही गर्दा, गुरुवार को होगी तूफानी कमाई

Dunki Box Office Collection Day 15 Prediction: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

Jan 04, 2024 / 06:58 pm

Adarsh Shivam

dunki_box_office_collection_thursday_day_15_prediction_shahrukh_khan_movie_earn_storm_.jpg

Dunki Box Office Collection Day 15: ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15

Dunki Box Office Collection Day 15 Prediction: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन अब दूसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। साल 2023 में शाहरुख खान ने तीन फिल्में रिलीज कीं। पहली फिल्म ‘पठान’ ने साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और बहुत अच्छा कलेक्शन किया। फिर ‘जवान’ ने भी धूँधार कमाई की और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। साल के अंत में ‘डंकी’ ने रिलीज होकर अपनी प्रतिभा दिखाई, हालांकि इसकी कमाई ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह नहीं है, लेकिन फिर भी यह बहुत अच्छा कलेक्शन कर लिया है। चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

जानिए ‘डंकी’ ने रिलीज के 15वें दिन कितनी की कमाई?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘डंकी’ ने रिलीज 15वें दिन यानी गुरुवार को 1.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ ‘डंकी’ की 15 दिनों की कुल कमाई 205.57 करोड़ रुपए हो जाएगी। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जो बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सालार’ के सामने ‘डंकी’ 15वें दिन भी उड़ा रही गर्दा, गुरुवार को होगी तूफानी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो