scriptदिव्या भारती ने पढ़ाई से बचने के लिए की थी फिल्मों में एंट्री, अभिनेत्री की मां ने किया खुलासा | divya bharti started working in films to get rid of studies | Patrika News
बॉलीवुड

दिव्या भारती ने पढ़ाई से बचने के लिए की थी फिल्मों में एंट्री, अभिनेत्री की मां ने किया खुलासा

हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्री दिव्या भारती ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी। लेकिन आपको बता दे कि दिव्या भारती को फिल्मों में काम करने का शोक नहीं था बल्कि वह पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए फिल्मों में काम करने लगी थीं।

Mar 01, 2022 / 12:20 am

Manisha Verma

divya bharti started working in films to get rid of studies

divya bharti started working in films to get rid of studies

हिंदी फिल्म की अभिनेत्री दिव्या भारती ने अपना खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। दिव्या भारती भले आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं। अभिनेत्री का बिल्डिंग से गिरकर 1993 में मौत हो गई थी।उनकी मौत के बाद इंडस्टी में मातम छा गया था। दिव्या के एक्टिंग के और खूबसूरती के तमाम लोग दिवाने थे।
अभिनेत्री दिव्या ने एक्टिंग कि दुनिया में बहुत ही कम समय में पहचान बना ली थी लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने फिल्मों में पढ़ाई से बचने के लिए एंट्री ली थी। इस बात का खुलाशा खुद दिव्या के माता- पिता ने किया था। कुछ समय पहले दिव्या के माता- पिता ने इस बात का खुलाशा करते हुए कहा थी कि- ‘वो अक्सर गरीब बच्चों को बाजार ले जाया करती थी और उनके लिए कई सामान खरीदती थी। वो अपने पास पैसे कभी भी नहीं रखती थीं इसलिए वो दुकानदार से साजिद से पैसे लेने के लिए कहा करती थी’।
divya_.jpg
इस इंटरव्यू के दौरान दिव्या के मां मीता भारती ने ये भी बताया था कि वो कभी भी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी और न ही उन्हें अमीर बनने की इच्छा थी।दिव्या को बच्पन से ही पढ़ाई लिखाई का शौक नहीं था। जिसके कारण वह पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए ही फिल्मों में काम करना शुरू किया था।दिव्या शादी करके घर बसाना चाहती थी। उन्हे पैसों का कोई शोक नहीं होता था।
यह भी पढ़ें

जानें महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट की अफेयर शादी और तलाक से जुड़ी खास बातें

दिव्या पढ़ाई लिखाई में बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। जिसके कारण वह पढ़ाई करना भी नहीं चाहती थी। जब दिव्या को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे थे।तब उन्होने अपनी मां से पूछा कि क्या में फिल्मों में काम कर सकती हूं जिसके बाद उन्हे उऩकी माता और पिता से फिल्मों में काम करने की अनुमति मिल गई और वह फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया। इसके बाद दिव्या ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिव्या भारती ने पढ़ाई से बचने के लिए की थी फिल्मों में एंट्री, अभिनेत्री की मां ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो