दिशा सालियान ने की थी आत्महत्या
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मुंबई के मलाड की एक ऊंची बिल्डिंग से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, लेकिन दिशा के घरवालों के साथ-साथ ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने ये मानने से साफ इंकार कर दिया था कि दिशा आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा सकती है। इसी के बाद सभी ने उनकी मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी।
कैसे हुई थी दिशा सालियान की मौत?
दिशा की मौत की खबर मिलने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल था कि आखिर दिशा सालियान के साथ क्या हुआ था? क्या दिशा सालियान ने आत्महत्या की? या उनकी मौत के पीछे कोई साजिश रची गई थी? दिशा सालियान की मौत कैसे हुई, जिसका अब खुलासा हो चुका है। सीबीआई ने अपनी जांच में दिशा की मौत को एक दुर्घटना बताया है।
अब विदेशी बॉक्स ऑफिस पर छाई Kantara! 16 करोड़ में बनी फिल्म ने की छप्पर फाड़ कमाई
दिशा ने नेश में उठाया इतना बड़ा कदम
सीबीआई दिशा की मौत की सच बताते हुए कहना कि ‘दिशा सालियान की मौत (Disha Salian Death) नशे में संतुलन खोकर बिल्डिंग से नीचे गिरने के कारण हुई’। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘इससे ये भी साफ हो गया है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की मौत के बीच किसी तरह का कोई संबंध नहीं है’।
दोनों की मौत में कोई कनेक्शन नहीं
दरअसल, दिशा की मौत 8 जून 2020 में हुई थी और सुशांत सिंह की बॉडी मौत 14 जून 2020 में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मिली थी। दोनों की मौत के बीच कुछ ही दिनों का अंतर था, जिसकी वजह से दोनों मामलों को एक साथ जोड़कर जांच की जा रही थी। वहीं अब सीबीआई ने इस पूरे मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है और बताया कि दोनों की मौत में कोई कनेक्शन नहीं है।
दिशा के माता-पिता ने लगाया था यह आरोप
बता दें कि दिशा की मौत के कुछ समय बाद ही उनके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि ‘उनकी बेटी की मौत के नाम पर अभी भी राजनीति हो रही है और कुछ नेता दिशा की मौत संबंधी परिस्थितियों पर सवाल उठा रहे हैं। इससे उनकी बेटी की छवि खराब हो रही है’। इसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई के अधिकारियों ने उस पार्टी की रिकॉर्डिंग और चश्मदीदों के बयानों की जांच की थी, जिसमें दिशा सालियान मौजूद थीं।