scriptमिस्टर इंडिया के रीमेक पर अब फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी | Director Shekhar kapur reaction on Mr India Remake | Patrika News
बॉलीवुड

मिस्टर इंडिया के रीमेक पर अब फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के बाद अब मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने इसके रीमेक पर रिएक्शन दिया है।

Feb 24, 2020 / 05:54 pm

Sunita Adhikari

shekhar_kapur_on_mr_india_remake_.jpeg
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के बाद अब मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने इसके रीमेक पर रिएक्शन दिया है। शेखर कपूर ने ट्विटर पर दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) की एक तस्वीर शेयर की है। जिन्होंने फिल्म में मशहूर विलेन मोगैम्बो के किरदार को रोल प्ले किया था। इस तस्वीर के जरिए शेखर कपूर ये दिखाना चाहते हैं कि अगर मोगैम्बो जिंदा होते तो उनका क्या रिएक्शन होता। मोगैम्बो की तस्वीर के साथ लिखा है-“क्या कहा? मिस्टर इंडिया 2? इस दुनिया में कोई और मोगैम्बो भी है?” इस तरह शेखर कपूर ने बिना कहे बहुत कुछ कह दिया है।
https://twitter.com/shekharkapur/status/1231434454213640192?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले मिस्टर इंडिया के रीमेक पर एक्ट्रेस सोनम कपूर भड़क उठी थीं। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बात कही थी। सोनम ने लिखा था- “बहुत लोगों ने मुझसे मिस्टर इंडिया’ (MR. India) की रीमेक के बारे में पूछा। सच बताऊ तो इस फिल्म के बारे में मेरे पिता अनिल कपूर को पता तक नहीं। हमें ये अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के ट्वीट से पता चला।” सोनम ने आगे लिखा कि “यह काफी अपमानजनक है। इस फिल्म को लेकर किसी ने भी मेरे पिता अनिल कपूर और शेखर अंकल से पूछना भी उचित नहीं समझा। दोनों ने इस फिल्म को बहुत मेहनत से तैयार किया था।” सोनम ने इस पोस्ट के जरिए कहीं न कहीं डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) पर निशाना साधा है, क्योंकि उन्होंने ही इस फिल्म के रीेमेक बनने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी थी।
View this post on Instagram

#FYI

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने ट्वीट किया था- मिस्टर इंडिया की ट्रिलॉजी बनाने के लिए काफी उत्साहित हूं। मिस्टर इंडिया के कैरेक्टर को सभी ने बेहद प्यार दिया था, ऐसे में इसको आगे बढ़ाना एक जिम्मेदारी का काम है। अभी हम इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। किसी भी एक्टर को अभी फाइनल नहीं किया गया है। एक बार जब हम स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लेंगे तो कास्टिंग भी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि ‘मिस्टर इंडिया'(1987) फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लीड रोल निभाया था। साथ ही उनके साथ श्री देवी भी इस फिल्म में थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मिस्टर इंडिया के रीमेक पर अब फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो