पीएम मोदी को बताया सबसे अच्छा इंसान
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रंप को एक पॉडकास्ट पर इंटरव्यू देते देखा जा सकता है। इस इंटरव्यू में ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। 88 मिनट के इंटरव्यू में ट्रंप ने पीएम मोदी से अपनी दोस्ती और संबंधों के बारे में करीब 37 मिनट तक बात की। ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘सबसे अच्छा इंसान’ बताया, लेकिन साथ ही उन्हें ‘टोटल किलर’ भी बताया, जिससे ट्रंप का मतलब था कि पीएम मोदी साहसी और कमाल के व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी को देखकर आपको लगेगा कि वह आपके पिता जैसे हैं, लेकिन वह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं। ट्रंप ने ‘हाउडी मोदी’ का भी ज़िक्र किया और बताया कि करीब 80 हज़ार लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आए थे और पीएम मोदी का क्रेज़ साफ देखा जा सकता था। ट्रंप ने बताया कि पीएम मोदी से उनके अच्छे संबंध हैं और कुछ मौकों पर कुछ लोग भारत को धमका रहे थे। यहाँ ट्रंप का इशारा पाकिस्तान से था। ऐसे में ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा था कि वह भारत की मदद करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि वह खुद ही इस मामले को संभाल लेंगे और इसके लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे, क्योंकि भारत ने उस देश को लंबे समय तक हराया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को रोका नहीं जा सकता और वह एक अच्छे और स्मार्ट इंसान हैं।