कोरोना वायरस (Coronavirus) को महामारी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में 97 साल के दिलीप कुमार को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें कम्पलीट आइसोलेशन में रखा गया है ताकि कोरोना वायरस के खतरे से उन्हें बचाया जा सके। दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि वो आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हैं, उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से खुद को सबसे अलग कर लिया है। सायरा बानो उनका पूरा ख्याल रख रही हैं ताकि ये वायरस उनके पास भी ना आ सके।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने इसके अलावा सभी से अपील की है कि वो अपने आपको सेफ रखें और जितना हो सके बाहर ना जाएं, बचाव के लिए सभी गाइलाइन्स फॉलो करें। वहीं फैंस दिलीप कुमार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लगातार फैलता जा रहा है। भारत में भी इसके मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं, इसीलिए सरकार की तरफ से खुद को सेफ रखने के लिए कारगर तरीके बताएं जा रहे हैं। भारत में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और भीड़ भाड़ वाले इलाकों को बंद किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) से जितना हो सके बचा जा सके।