scriptविजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे पर तमन्ना के साथ अपने रिश्ते का किया ऐलान! तस्वीर शेयर कर दिया ये सबूत | Did Vijay Varma just make his relationship with Tamannaah Bhatia official on Valentine’s Day? | Patrika News
बॉलीवुड

विजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे पर तमन्ना के साथ अपने रिश्ते का किया ऐलान! तस्वीर शेयर कर दिया ये सबूत

Vijay-Tamanna are Dating!: एंटरटेनमेंट के गलियारों में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर की खबरें खूब तेजी से फैल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर विजय वर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद दोनों के रिश्ते के बारे में अटकलों को और हवा मिल गई।

Feb 14, 2023 / 05:15 pm

Archana Keshri

Did Vijay Varma just make his relationship with Tamannaah Bhatia official on Valentine’s Day?

Did Vijay Varma just make his relationship with Tamannaah Bhatia official on Valentine’s Day?

Vijay-Tamanna are Dating!: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) के अफेयर की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है और ये रूमर्ड कपल अक्सर मीडिया के सामने पोज देता नजर आता है। लेकिन अभी तक दोनों ने अपने इस रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। अब लगता है कि विजय वर्मा तमन्ना संग अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर करने के मूड में हैं। वेलेंटाइन डे के अवसर पर विजय ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद यह सब जाहिर हो रहा है।

विजय ने वैलेंटाइन डे पर शेयर की स्पेशल पोस्ट


एक तरफ वैलेंटाइन डे के मौके पर सेलेब्स खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ सेलेब्स अभी भी खुलकर अपने प्यार का इजहार करने से कतराते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच एक्टर विजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है।


तमन्ना के साथ विजय ने शेयर की तस्वीर


विजय द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट गई एक तस्वीर में एक तरफ जहां विजय का पैर दिखाई दे रहा है, तो दूसरी तरफ दिखाई दे रहे पैर तमन्ना का बताया जा रहा है। इन दोनों के पैरों के बीच में एक लाल रंग का हार्ट ईमोजी भी दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद लोग दोनों के बीच के प्यार का अंदाजा लगाने लगे हैं।

vijay.jpg

यह भी पढ़ें

अफेयर की खबरों के बीच ब्लू डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का हॉट लुक हुआ वायरल



इस तस्वीर की वजह से लोग लगा रहे अंदाजा

अब आप सोच रहे होंगे कि तस्वीर में दिखाई दे रहे जूते तमन्ना के ही है इसका सबूत क्या है। तो आपको बता दें, इंटरनेट पर तस्वीर में दिख रहे जूतों का सबूत भी सामने आया है। नीचे दी गई इस तस्वीर में आप देख सकत हैं कि तमन्ना के जूते विजय द्वारा शेयर की गई आज की पोस्ट में दिखाई दे रहे जूतों से मेल खाते हैं।

ta.png

चील की नजरों वाले फैंस ने ये भी किया नोटिस


वहीं, फोटो में दो जोड़ी पैरों के अलावा एक जैकेट का हिस्सा नजर आ रहा है। चील की तरह नजर रखने वाले फेंस परछाई को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपने हाथ में जैकेट को पकड़े हुआ है। जैकेट पकड़े हुए सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीर भी मिल गई। जिसके बाद लोग दोनों के बीच पक रही खिचड़ी को सच मानने लगे हैं।

अवार्ड शो में एक साथ आए थे नजर


बता दें, हाल ही में एक अवार्ड शो में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को एक साथ पोज़ देते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते के बारे में अटकलों को और हवा मिल गई थी। हालांकि तमन्ना और विजय ने अब तक अपनी डेटिंग की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें

हार्दिक-नताशा से पहले इन सितारों ने वैलेंटाइन डे को बनाया था वेडिंग डे

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विजय वर्मा ने वैलेंटाइन डे पर तमन्ना के साथ अपने रिश्ते का किया ऐलान! तस्वीर शेयर कर दिया ये सबूत

ट्रेंडिंग वीडियो