हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो एसआईटी को पता चला है कि सुशांत सिंह राजपूत को पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian Death) की मौत का सच पता चल चुका था। मौत से पहले दिशा ने सुशांत को सब बताया था। इसी सच को कहीं सुशांत किसी को बता न दें, शायद इसके डर से उन्हें डराया-धमकाया जा रहा था। सूत्र ने यह भी बताया कि सुशांत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) को इन सब चीजों की जानकारी थी। यही वजह है कि एसआईटी सिद्धार्थ पिठानी के बयान को दर्ज करने की कोशिश में लगी है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत सुशांत की मौत के बाद उनकी सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी गायब कर दिया गया। वहीं, एसआईटी सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की भी जांच कर रही है। इस मामले में जब एसआईटी ने मुंबई पुलिस ने दिशा की मौत के मामले से जुड़ी फाइल मांगी तो उन्होंने फाइल के लैपटॉप से डिलीट होने की बात कही।
आपको बता दें कि सुशांत मामले को लेकर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं। एक तरफ सुशांत के दोस्त और रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी का कहना है कि उन्होंने सुशांत के शव को फांसी के फंदे से उतारा था। तो दूसरी तरफ, सुशांत के शव को एंबुलेंस से ले जाने वाला चालक अक्षय कुमार ने एक चैनल को बयान दिया कि उसने ही सुशांत को शव को सीलिंग से नीचे उतारा और एंबुलेंस में डालकर ले गया। ऐसे में अब अलग-अगल बयानों से केस उलझता जा रहा है।