‘राधे’ के लिए क्या सलमान ख़ान ने तोड़ दी अपनी ‘No Kiss’ पॉलिसी?
सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने बड़े पर्दे पर खुब धमाल मचाया। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तभी से इस फिल्म ने काफी धुम मचा दिया था। मेकर्स ने जैसे ही इसका ट्रेलर जारी किया, यह हर तरफ छा गया। लेकिन, इस बीच जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा रही, वह थी ट्रेलर में दिशा पाटनी और सलमान खान का लिप लॉक।
‘राधे’ के लिए क्या सलमान ख़ान ने तोड़ दी अपनी ‘No Kiss’ पॉलिसी?
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को राधे फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस दिशा पटानी को ऑनस्क्रीन किस करते हुए देख दर्शकों को लगा कि सलमान खान ने अपनी ऑनस्क्रीन किस न करने की कसम तोड़ दी है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज कल फिल्मों में दर्शकों को किसींग और इंटिमेट सीन देखना खूब पसंद आता है, लेकिन अगर आप सलमान खान के एक फैन है तो आपको पता ही होगा कि सलमान खान किसी भी फिल्म में काम करने के लिए नो किसींग पॉलिसी रखते हैं, मतलब वो अपनी फिल्मों में ऐक्ट्रसेज को किस नहीं करते हैं।
सलमान खान ऐसी फिल्मों को बनाना पसंद करते हैं जो सभी लोग एक साथ बैठकर देख सके। उनकी फिल्मों में एक्शन सीन से लेकर सब कुछ होता है लेकिन किसिंग सीन बहुत कम ही देखने को मिलता है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे को लेकप वो काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए थे। इस फिल्म का एक सीन काफी ज्यादा वायरल हो रहा था जिसमें सलमान खान एक्ट्रेस दिशा पाटनी को किस करते हुए नजर आ रहे थे। इस फिल्म में अचानक आए किसिंग सीन को देखकर फैंस भी हैरान हो गए थे। फैंस को लगा सलमान ने ‘राधे’ के लिए अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को खुद ही खत्म कर दिया है। हालांकि, सलमान खान और दिशा पटानी के ऑनस्क्रीन किस के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
सच यह है कि ऑनस्क्रीन किसिंग सीन के दौरान दिशा पटानी के मुंह पर टेप लगी हुई थी। इस टेप पर ही सलमान खान ने एक्ट्रेस को किस किया था। इस मामले को लेकर दिशा पटानी ने जूम डिजिटल को दिये इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि रोल की जो डिमांड होती है, वह उन्हें किसी भी तरह से पूरी करनी ही होती है। ऐसे में वे लोग डायरेक्टर के आगे कमजोर भी पड़ जाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “हमें डायरेक्टर की सोच को फॉलो करना होता है, तो हम वही करते हैं, जो कि हम से डिमांड किया जाता है। मगर सलमान खान के साथ उनका अनुभव काफी फनी रहा है। क्योंकि सलमान सर सेट पर हमेशा जोक मारते रहते थे और मुझे उन्होंने कभी भी असहज महसूस ही नहीं होने दिया।”
तो वहीं सलमान खान ने ऑनस्क्रीन किस के बारे में बात करते हुए कहा- “अगली बार आप मेरे और एक्ट्रेस के बीच एक मोटा परदा देखेंगे, लेकिन मैं ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी तोड़ने वाला नहीं हूं। इस फिल्म में एक किस जरूर है, लेकिन वह दिशा के साथ नहीं टेप पर की गई किस है।”
लेकिन क्या आपको पता कि फिल्मों में नो किसींग पॉलिसी का सिलसिला सलमान खान ने भाग्यश्री के कारण शुरू किया था। बता दें सूरज बड़जात्या के निर्देशन में साल 1989 में फिल्म आई थी “मैंने प्यार किया”, इस फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर सलमान खान थे वहीं उनके अपोजिट ऐक्ट्रिस भाग्यश्री इस फिल्म से डेब्यू कर रही थीं। स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म में दोनों का एक किसींग सीन था। सलमान खान किसींग सीन करने के लिए तैयार भी हो गये थे लेकिन भाग्यश्री ने किसींग सीन करने से साफ मना कर दिया। दरअसल, उस समय भाग्यश्री हिमालय दासानी के साथ डेट कर रहीं थीं और जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे। भाग्यश्री को इस बात का डर था कि कहीं इस फिल्म में उनके किसिंग सीन के कारण उनके और हिमालय दासानी के रिश्ते के बीच कोई दिक्कत ना आ जाए। भाग्यश्री के किसिंग सीन के लिए मना करने के बाद सलमान ने को इस बात का एहसास हुआ कि ऐक्ट्रिसेज को फिल्मों में दिए सीन के कारण कितनी दिक्कतें हो सकती है, जिसके बाद सलमान ने नो किसिंग पॉलिसी का फैसला कर लिया।
खुद सलमान खान ने ऑनस्कीन किस न करने की वजह भी बताई थी। उनका कहना है कि, ‘जब मैं फिल्म देखता हूं और किस सीन आ जाते हैं, तो हर कोई इधर-उधर देखने लगता है। ये थोड़ा अजीब होता है। यहां तक कि मैंने प्यार किया, इंटीमेट सीन भी डायरेक्ट नहीं था। ट्रेंड बदल चुका है, लेकिन मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। जब मैं फिल्म बनाता हूं, तो चाहता हूं कि पूरा परिवार मेरी फिल्म देखे।’
बता दें कि सलमान खान के अलावा सनी लियोन, शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन जैसे कई कलाकार भी ‘नो ऑनस्क्रीन किस’ पॉलिसी को फॉलो करते हैं।