script16 साल की उम्र में दीया मिर्जा 5000 सैलेरी पर करती थीं ये काम, ‘मिस एशिया’ के खिताब ने ऐसे बदली ज़िंदगी | Dia mirza birthday special life struggle and unknown facts miss asia p | Patrika News
बॉलीवुड

16 साल की उम्र में दीया मिर्जा 5000 सैलेरी पर करती थीं ये काम, ‘मिस एशिया’ के खिताब ने ऐसे बदली ज़िंदगी

फिल्मों से पहले दीया मिर्जा (Dia Mirza) 5000 सैलेरी पर करती थीं ये काम
दीया मिर्ज़ा हाल ही में वेब सीरीज ‘काफिर’ में नजर आई थीं
18 साल की उम्र में दीया ने जीता मिस एशिया पैसिफिक का खिताब

Dec 09, 2019 / 11:07 am

Neha Gupta

dia.jpg

नई दिल्ली | एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) आज यानी 9 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया भले ही फिल्मों से दूर ही रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाईं रहती हैं। दीया को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। जब दीया मिर्ज़ा 4 साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया और वो हमेशा अपनी मां के साथ रहीं। दीया को मिर्ज़ा सरनेम उनकी दूसरे पिता अहमद मिर्जा से मिला। दिया जब मात्र 16 साल की थी तभी से उन्होंने काम करना शुरु कर दिया था।

View this post on Instagram

Thank you @jiteshpillaai @filmfare for acknowledging the work that goes into learning substance and style. #GlamourAndStyleAwards2019 #SubstanceAndStyle Last night was about ONE STORY, ONE to acknowledge all the women who have dealt with sexual harassment and misogyny. The pain and fragility we feel forms our #substance. The world will be a better place when we collectively change our attitudes towards women. #orangetheworld #generationequality @aminajmohammed @antonioguterres @unitednations @unsdgadvocates Outfit @rockystar100 Jewellery @farahkhanworld Styled by @theiatekchandaney Make up by @tanyay99 Hair by @arizahnnaqvi Managed by @the_studiotalk @exceedentertainment @dikshapunjabi23 @jainisha_shah ☀️🙌🏼💓🌏🦋🌳🐒🐯🦁🦒🐘🐬🌵🌼🌈 #AboutLastNight #OOTN

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) हाल ही में वेब सीरीज ‘काफिर’ में नजर आई थीं। इससे पहले दिया फिल्म संजू में भी मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं। हालांकि दीया का बॉलीवुड करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं लेकिन 2001 में आई उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) ने ही उन्हें सबके दिलों की धड़कन बना दिया था। इस फिल्म में दीया के साथ आर माधवन (R. Madhavan) नजर आए थे। इस फिल्म ने दीया को इतना पॉपुलर किया कि आज भी उन्हें इसके लिए खूब पसंद किया जाता है। इसके बाद दीया ने दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दम, परिणीता और लगे रहो मुन्नाभाई जैसी कई फिल्मों में काम किया।

फिल्मों में आने से पहले दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) 5000 रुपए की सैलेरी पर एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करती थीं। इसके अलावा कॉलेज के दिनों से दीया को मॉडलिंग के कई ऑफर आया करते थे। साल 2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्ट लिया और सेकेंड रनरअप रहीं। वहीं 18 साल की उम्र में दीया ने मिस एशिया पैसिफिक (Miss Asia Pacific) का खिताब भी अपने नाम किया था। इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। दीया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की थी लेकिन 5 साल बाद ये रिश्ता टूट गया। दीया ने साल 2019 के अगस्त महीने में पति से अलग होने की बात अनाउंस की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 16 साल की उम्र में दीया मिर्जा 5000 सैलेरी पर करती थीं ये काम, ‘मिस एशिया’ के खिताब ने ऐसे बदली ज़िंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो