दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) हाल ही में वेब सीरीज ‘काफिर’ में नजर आई थीं। इससे पहले दिया फिल्म संजू में भी मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं। हालांकि दीया का बॉलीवुड करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं लेकिन 2001 में आई उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) ने ही उन्हें सबके दिलों की धड़कन बना दिया था। इस फिल्म में दीया के साथ आर माधवन (R. Madhavan) नजर आए थे। इस फिल्म ने दीया को इतना पॉपुलर किया कि आज भी उन्हें इसके लिए खूब पसंद किया जाता है। इसके बाद दीया ने दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दम, परिणीता और लगे रहो मुन्नाभाई जैसी कई फिल्मों में काम किया।
फिल्मों में आने से पहले दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) 5000 रुपए की सैलेरी पर एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करती थीं। इसके अलावा कॉलेज के दिनों से दीया को मॉडलिंग के कई ऑफर आया करते थे। साल 2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्ट लिया और सेकेंड रनरअप रहीं। वहीं 18 साल की उम्र में दीया ने मिस एशिया पैसिफिक (Miss Asia Pacific) का खिताब भी अपने नाम किया था। इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। दीया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की थी लेकिन 5 साल बाद ये रिश्ता टूट गया। दीया ने साल 2019 के अगस्त महीने में पति से अलग होने की बात अनाउंस की थी।