हॉलीवुड के स्टार्स से की जाती थी Dharmendra की तुलना, इसलिए मिला था इंडस्ट्री के ‘हीमैन’ का नाम
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने दौर में कई हिट फिल्में दी हैं. 70 से 80 के दशक में धर्मेंद्र अपने दौर के हैंडसम हंक कहे जाते थे. इतना ही नहीं उनकी तुलना हॉलीवुड के स्टार्स के साथ की जाती थी. बता दें कि धर्मेंद्र ने फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
हॉलीवुड के स्टार्स से की जाती थी Dharmendra की तुलना, इसलिए मिला था इंडस्ट्री के ‘हीमैन’ का नाम
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 70 से 80 के दशक में अपनी एक्टिंग और लुक्स से लाखों लोगों का दिल जीता है. उस दौर में उनकी एक स्माइल की फिमेल फैंस दीवानी थीं. धर्मेंद्र ने फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ (Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने ‘शोले’, ‘चुपके-चुपेक’, ‘काजल’, ‘फूल और पत्थर’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘जुगनू’, ‘चरस’, ‘धर्मवीर’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘ब्लैकमेल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का खासा मनोरंजन किया है.
वैसे तो धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से फेमस हैं, जिनको आज भी याद किया जाता है या वो खुद भी किसी न किसी बहाने के अपने पुराने किस्सों को अपने फैंस के साथ याद करते रहते हैं. उन्हीं में एक ये भी है कि जब धर्मेंद्र की फ़िल्में हिट होना शुरू हुई और उनके लुक्स ने लोगों का दिल जीत लिया तब उनकी तुलना कई हॉलीवुड स्टार्स (Hollywood Stars) से की जाने लगी थी. बताया जाता है कि जब धरम जी हिट होते रहे तब उनकी तस्वीरें अख़बारों के फ़्रंट पेज पर छपी जाती थीं. अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उनको उस दौर में ऐसे एक्टर्स के बारे में बताया गया, जिनको वो खुद नहीं जानते थे और न कभी देखा था.
उन्होंने इस बात का ज़िक्र अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘उस वक़्त वो इंडस्ट्री में नए थे और नए लोगों की तारीफ़ सुन वो बहुत हैरान होते थे क्या सच में वो इतने अच्छे हैं’. उन्होंने बताया कि ‘ऐसे ही किसी ने उनकी तुलना दो हॉलीवुड स्टार्स James Dean और Paul Newman से कर दी गई थी. तब उन्होंने था कि ’मैंने तो उनका नाम भी पहली बार सुना था और उनकी कोई पिक्चर तक नहीं देखी थी, लेकिन घर जाते ही मैंने उनकी फ़िल्म देखी और मैं भी सोचने लगा सच में मैं एक साइड से थोड़ा-थोड़ा उनके जैसा ही दिखता हूं.’
वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, वो जल्द ही अपकमिंग फ़िल्म होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इसमें वो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और शबाना आज़मी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. इस फ़िल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये अगले साल रिलीज़ होगी. इसके अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी पुरानी यादों के अलावा फोटो-वीडियो भी साझा करते रहते हैं, जो उनके फैंस को भी खूब भाता है.