scriptरिसेप्शन में जब किसी ने दीपिका को पुकारा भाभी-भाभी तो ठहाके मारकर हंसने लगे रणवीर | deepika ranveer mumbai reception video goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

रिसेप्शन में जब किसी ने दीपिका को पुकारा भाभी-भाभी तो ठहाके मारकर हंसने लगे रणवीर

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं।

Nov 29, 2018 / 02:25 pm

Mahendra Yadav

deepika ranveer

deepika ranveer

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कल बुधवार को मुंबई में अपनी शादी का दूसरा रिसेप्शन दिया। उन्होंने यह रिसेप्शन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा था। अब इस रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं।

जब आई भाभी-भाभी की आवाज:
दीपिका-रणवीर के इस रिसेप्शन में कई खास पल आए। एक पल ऐसा था जब फोटोग्राफर्स दीपिका को भाभी-भाभी पुरकाने लगे। यह वीडियो फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने शेयर किया है। दरअसल जब रणवीर और दीपिका पोज दे रहे थे तो दीपिका ने दाईं तरफ के फोटोग्राफर्स के कैमरा की तरफ नहीं देखा। इस पर फोटोग्राफर्स ने दीपिका को जोर-जोर से भाभी-भाभी पुकारना शुरू कर दिया।

ठहाके मारकर हंसे रणवीर:
जब फोटोग्राफर्स ने दीपिका को भाभी कहकर पुकारा तो रणवीर ठहाके मारकर हंसने लगे। बता दें कि दीपिका और रणवीर दोनों ही फोटोग्राफर्स के साथ काफी फ्रेंडली हैं। वे कभी भी मीडिया फोटोग्राफर्स पर गुस्सा नहीं करते बल्कि उनसे अच्छी तरह से पेश आते हैं।

रिसेप्शन में जब किसी ने दीपिका को पुकारा भाभी-भाभी तो ठहाके मारकर हंसने लगे रणवीर

जब डांस करने लगे रणवीर सिंह
इस रिसेप्शन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जब दीपिका-रणवीर स्टेज पर मेहमानों का स्वागत कर रहे थे तो एक मेहमान का स्वागत करते हुए रणवीर ने पहले हाथ जोड़े। इसके बाद वह स्टेज पर ही डांस करने लगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रिसेप्शन में जब किसी ने दीपिका को पुकारा भाभी-भाभी तो ठहाके मारकर हंसने लगे रणवीर

ट्रेंडिंग वीडियो