जब आई भाभी-भाभी की आवाज:
दीपिका-रणवीर के इस रिसेप्शन में कई खास पल आए। एक पल ऐसा था जब फोटोग्राफर्स दीपिका को भाभी-भाभी पुरकाने लगे। यह वीडियो फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने शेयर किया है। दरअसल जब रणवीर और दीपिका पोज दे रहे थे तो दीपिका ने दाईं तरफ के फोटोग्राफर्स के कैमरा की तरफ नहीं देखा। इस पर फोटोग्राफर्स ने दीपिका को जोर-जोर से भाभी-भाभी पुकारना शुरू कर दिया।
ठहाके मारकर हंसे रणवीर:
जब फोटोग्राफर्स ने दीपिका को भाभी कहकर पुकारा तो रणवीर ठहाके मारकर हंसने लगे। बता दें कि दीपिका और रणवीर दोनों ही फोटोग्राफर्स के साथ काफी फ्रेंडली हैं। वे कभी भी मीडिया फोटोग्राफर्स पर गुस्सा नहीं करते बल्कि उनसे अच्छी तरह से पेश आते हैं।
जब डांस करने लगे रणवीर सिंह
इस रिसेप्शन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जब दीपिका-रणवीर स्टेज पर मेहमानों का स्वागत कर रहे थे तो एक मेहमान का स्वागत करते हुए रणवीर ने पहले हाथ जोड़े। इसके बाद वह स्टेज पर ही डांस करने लगे।