scriptबेटी की परवरिश के लिए दीपिका- रणवीर लेंगे ये बड़ा फैसला? फैंस हुए परेशान | deepika padukone ranveer singh will take this big decision for his baby girl fans worried | Patrika News
बॉलीवुड

बेटी की परवरिश के लिए दीपिका- रणवीर लेंगे ये बड़ा फैसला? फैंस हुए परेशान

Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Girl: दीपिता पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी नन्ही परी के लिए एक बड़ा फैसला ले सकते है। उनके फैंस नहीं चाहते कि कपलकुछ भी ऐसा करें।

मुंबईSep 15, 2024 / 09:40 am

Priyanka Dagar

Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Girl

Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Girl

Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Girl: बॉलीवुड के न्यू पेरेंट्स बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था और अब लगभग 8 दिन हो गए हैं दीपिका हॉस्पिटल में ही ए़डमिट हैं। न्यू मम्मी के घर आने से पहले ही सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई है। जिसकी वजह से कपल के फैंस खासा निराश हो रहे है। कहा जा रहा है कि अपनी बेटी की परवरिश के लिए कपल एक बड़ा फैसला लेंगे। ऐसे में दीपिका और रणवीर को करीना कपूर और सैफ अली खान से जोड़कर देखा जा रहा है। 

दीपिका और रणवीर लेंगे बेटी के लिए बड़ा फैसला (Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Girl)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन लक्ष्मी जी आई। जैसे ही कपल के फैंस के पास ये खबर पहुंची सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरा बॉलीवुड कपल को बधाईयां देने में जुट गया। अब ऐसे में सामने आ रही है कि दीपिका- रणवीर अपनी नन्ही बेटी के लिए एक फैसला कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि कपल बेटी की परवरिश के लिए एक नैनी रख सकते हैं। ऐसे में दोनों के फैंस इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं। वह नही चाहते कि दीपवीर के बेटी की परवरिश कोई नैनी करें। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र के लिए क्या कहा फैन्स को आया गुस्सा, बोले- बेटी हो उनकी…

Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Girl

सोशल मीडिया पर आए अलग-अलग फैंस के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “दीपिका और रणवीर आप अपनी परी को कैसे किसी और के हाथों में दे सकते हैं?” दूसरे ने लिखा, “दीपिका आप अब एक मां बन चुकी हैं और आपकी बेटी को सिर्फ आप समझ सकती हैं कोई और नहीं।” तीसरे ने लिखा, “रणवीर एक बेटी पापा के हाथों में खुद को सुरक्षित महसूस करती है।” चौथे ने लिखा, “हम जानते हैं कि आप दोनों काम करने वाले लोग हैं पर आप काम से ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी जिंदगी में कोई और भी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि दीपिका और रणवीर आप दोनों जो फैसला अपनी बेटी के लिए लेंगे हम लोग हमेशा आपके साथ हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेटी की परवरिश के लिए दीपिका- रणवीर लेंगे ये बड़ा फैसला? फैंस हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो