scriptइस शख्स के कारण रणबीर से हुई थी दीपिका की पहली मुलाकात, जानें इनकी LOVE STORY! | deepika padukone and ranbir kapoor love story | Patrika News
बॉलीवुड

इस शख्स के कारण रणबीर से हुई थी दीपिका की पहली मुलाकात, जानें इनकी LOVE STORY!

अब दीपिका और रणबीर के बीच दोस्ती के अलावा और कुछ नहीं है पर जो भी कहें दोनों आज भी जब साथ दिखाई देते हैं तो ऐसा ही लगता है की ये एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

Sep 05, 2018 / 02:22 pm

Riya Jain

deepika padukone and ranbir kapoor love story

deepika padukone and ranbir kapoor love story

बॅालीवुड इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता रहा है जब दो एक्टर्स के बीच अफेयर की चर्चाएं सामने आती हैं लेकिन कुछ ही वक्त में दोनों का ब्रेकअप हो जाता है। पर इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे भी हैं जिनके ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। उन्हीं में से एक हैं रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण। वैसे तो हम सब जानते हैं की अब दीपिका और रणबीर के बीच दोस्ती के अलावा और कुछ नहीं है पर जो भी कहें दोनों आज भी जब साथ दिखाई देते हैं तो ऐसा ही लगता है की ये एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

ranbir-kapoor-deepika-padukone

कुछ साल पहले रणबीर और दीपिका ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी पूरी लवस्टोरी सुनाई थी। ये उन्हीं पुराने दिनों का इंटरव्यू है जब दीपिका और रणबीर का प्यार सांतवे आसमान पर था।

कुछ इस तरह हुई प्यार की शुरुआत

उस इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था की ये उस टाइम की बात है जब दोनों ने अपने कॅरियर की शुरुआत ही की थी। उस वक्त दीपिका और रणबीर फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे थे। तब तक रणबीर और दीपिका ने बस एक दूसरे का नाम ही सुना था। उस वक्त सबसे खास बात यह थी की दोनों के मेकअप आर्टिस्ट भरत और डोरिस ही थे। एक दिन डोरिस ने दीपिका से कहा की रणबीर कपूर बहुत अच्छा लड़का है और दोनों को एक दूसरे से मिलना चाहिए। और एक दिन अचानक ही डोरिस ने रणबीर को बुला लिया और उन्हें एक दूसरे से बात करने के लिए कहा। बस वहीं पहली बार दीपिका और रणबीर ने एक-दूसरे से बात की और नंबर एक्सचेंज किए।

ranbir-kapoor-deepika-padukone

इसके कुछ टाइम बाद जुलाई 2007 में दीपिका और रणबीर लंच के लिए गए और उन्होंने पूरा दिन साथ बिताया। इस दिन के बाद वे एक दूसरे के और क्लोज आने लगे और उनकी मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। उन्होंने एक साथ पहली बार ‘मिस्टर बीन’ फिल्म देखी थी। फिर तो हर रोमांटिक कपल की तरह दीपिका और रणबीर लॉन्ग ड्राइव पर जाने लगे। दीपिका पादुकोण ने बताया की 23 फरवरी 2008 को वो लोग अपनी पहली डेट पर गए।

अमेरिका में कुछ इस तरह FUN कर रहे प्रियंका और निक, फैमिली के साथ डाली खास तस्वीरें…

ranbir-kapoor-deepika-padukone

इसके बाद रणबीर ने बताया की उन्हें आज भी याद है कि दीपिका ने सफेद लिनेन पेंट पहनी हुई थी और बालों का बन बनाया हुआ था। इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उन्हें दीपिका की पोजिटिव सोच काफी पसंद है।

खैर, ये सब तो पुरानी बाते हैं अब दोनों ही एक्टर्स अपने कॅरियर और लाइफ में आगे बड़ चुके हैं। अब दीपिका रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर भी अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। उम्मीद करते हैं की दीपिका और रणवीर सिंह की जोड़ी ऐसे ही बनी रहे साथ ही रणबीर कपूर भी ऑफिशियली आलिया को लेकर अपने दिल की बात कह दें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस शख्स के कारण रणबीर से हुई थी दीपिका की पहली मुलाकात, जानें इनकी LOVE STORY!

ट्रेंडिंग वीडियो