लेकिन अब बॉलीवुड के तीनों खान्स ने मदद के लिए न पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि दान की है बल्कि बाकी संस्थाओं में दान देने का फैसला लिया। ये खबर पहले ही आ चुकी है कि सलमान खान 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए ये ऐलान किया था कि वह पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रिलीफ फंड और बाकी संस्थाओं में सहायता राशि दान करेंगे।
अब आमिर खान ने भी कोरोना की जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है। आमिर खान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक्टर ने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कई एनजीओं में दान किया है। इसके अलावा आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद करने का फैसला लिया है। हालांकि आमिर खान ने इसे सार्वजनिक न करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी पीएम केयर्स फंड के अलावा कई संस्थाओं में दान किया था। वहीं आपको बता दें कि बॉलीवुड से अबतक अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कटरीना कैफ, सारा अली खान, आलिया भट्ट विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मनीष पॉल, कृति सैनन, गायक गुरु रंधावा, रैपर बादशाह, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, करण जौहर ने पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि दान की है। वहीं साउथ इंडस्ट्री से भी कई एक्टर्स ने राशि दान की है।