अपनी पत्नी की मौत से लेकर पिता के संघर्ष तक की कहानी सुनाई है। राजपाल यादव को आखिरी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादे’ में देखा गया था। एक इंटरव्यू में राजपाल ने कुछ खुलासा किया कि है, जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। राजपाल यादव पर्दे पर जितना खुश दिखाते हैं अंदर उतने ही दुखी है। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मौत से में टूट गया था।
राजपाल यादव ने बताया, “पहली पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। इस दौरान उनका निधन हो गया। मुझे बेटी के जन्म के दूसरे दिन मेरी पत्नी से मिलना था, लेकिन मैं उनका शव अपने कंधों पर ले जा रहा था। मेरे परिवार, मेरी मां, मेरी भाभी को धन्यवाद, ऐसा कभी नहीं लगा कि मेरी बेटी के पास उसकी मां नहीं है, वह बहुत लाड़ दुलार से बड़ी हुई है।”
बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बर्थडे में मलाइका अरोड़ा ने किया डांस, लीक हुआ इनसाइड वीडियो
राजपाल ने आगे कहा, “मैं 31 साल का था और तब मेरी मुलाकात राधा से हुई। मैं साल 2001 में ‘द हीरो’ की शूटिंग के लिए गया था, जहां हम मिले। दोनों परिवारों की सहमति के बाद हमने साल 2003 में शादी कर ली। इसके बाद राजपाल यादव ने अपने पिता की तारीफ करते हुए रो पड़े और अपने पिता को एक योद्धा बताया।कॉमेडी स्टार ने बताया, “मेरे पिता बहुत समझार और बहादुर थे। जब उनकी मौत उनके करीब थी, तब भी वह हिम्मत नहीं हारे और मुझे जाते-जाते भी काफी कुछ सिखा के गए। मेरे पिता ने कहा कि कभी जिंदगी में हार नहीं मना चाहिए तुम एक योद्धा हो और योद्धा कभी हार नहीं मनाते हैं।