सोनू निगम को परेशान करना छोड़ दो सुनील ने भूषण कुमार को खरी—खोटी सुनाते हुए एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि लोग तुम्हारे पैर छूते हैं और खुद को स्टार समझते हैं, जैसे उन्हें पद्मभूषण मिल गया हो। साथ ही उन्होंने सोनू निगम को सपोर्ट करते हुए कहा कि सोनू निगम संगीत के भगवान हैं। वे किसी कंपनी के मोहताज नहीं हैं। वे अपने आप में खुद एक कंपनी हैं। उनके पास भगवान का दिया सबकुछ है। उन्हें प्रताडति करना बंद कर दो। मैं स्व.गुलशन कुमार की इज्जत करता हूं।
सोनू का गाना सलमान से डब कराया
सुनील पाल ने कहा कि सोनू निगम का गाया सॉन्ग ‘हैंगओवर’ तुमने सलमान खान से डब करवा दिया। किसी से पूछा तुमने। साथ ही उन्होंने कहा कि तुमने चोरियां करके अपनी तिजोरियां भरी हैं। गुलशन कुमार अलग—अलग कंपनियों के गानों के कवर वर्जन बना कर उस पर टी—सीरीज का ठप्पा लगाकर बेचा करते थे। उनके लिए मेरे मन में इज्जत है। वो आदमी जीरो से हीरो बना था। लेकिन तुम क्या कर रहो। अब तुम सोनू निगम को उल्टा सीधा बोलते हो।