खास बात यह है कि रिया के साथ आज Siddharth Pithani, Neeraj Singh और Dipesh भी ऑफिस में मौजूद हैं। चारों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। साथ सुशांत केस को पहले मुंबई पुलिस,बिहार पुलिस और ईडी सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर सीबीआई को यह सौंप दिया गया। वहीं रिया पर ड्रग्स के आरोप लगने के बाद उन पर NCB ने भी केस फाइल कर दिया है। जिसके बाद अब उनसे NCB भी जल्द पूछताछ कर सकती है। बता दें पहले ही ईडी रिया, उनके भाई Shovik Chakraborty और पिता Indirajit Chakraborty के फोन को जमा कर चुकी है। जिसमें से डिलीट किए गए डाटा को भी वापस ले लिया गया है। जिसमें साफ पता चल रहा है कि रिया ने कई लोगों के साथ बात की है। जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया है।
बता दें ड्रग्स चैट में यह बात सामने आई कि सुशांत को पेय पदार्थ में ड्रग देने को लेकर बातचीत की गई। जिसमें एक व्यक्ति Gaurav Arya का नाम भी सामने आया है। जिसका संबंध रिया से बताया जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही Gaurav को भी समन भेजा जा सकता है और उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। Gaurav एक होटल के मालिक हैं और इस मामले में उन्हें ड्रग डिलर के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं उनके वकील ने इन सब आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उनका सुशांत की मौत से कोई संबंध नहीं है।