रिया पर यह मामला मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदारलत में पताही निवासी कुंदन कुमान ( Kudan Kumar ) ने दर्ज कराया है। कुंदन कुमार ने अपने परिवाद में आरोप ( Kundan Kumar blame ) लगाते हुए सुशांत को छल के साथ प्यार में फंसाकर उनके विश्वास को जीत कर उनके साथ मानसिक ( Mentally और आर्थिक शोषण ( financial assault ) करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि रिया सुशांत ( Rhea Sushant ) के नाम पर इंडस्ट्री में नाम बनाती रही हैं और जब उनका काम पूरा हो गया तब उन्होंने सुशांत को दूध में मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन ( Sushant was depressed ) में चले गए और उन्होंने मजबूरी में आकर सुसाइड जैसा भयानक कदम उठा लिया। उनका यह भी दावा है कि रिया सुशांत की बिजनेस पार्टनर ( Sushant business partner Rhea ) थीं। जिसमें उनका काफी बड़ा हाथ है।
रिया पर 420 और 306 धारा के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में यदि कुंदन कुमार द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की के कैद हो ( Rhea imprisoned for 10 years ) सकती है। बता दें कुछ समय पहले रिया मुंबई के ब्रांदा पुलिस स्टेशन ( Mumbai bandra police station ) भी गई थीं। जहां पर पुलिस ने उनसे करीबन 11 घंटे पूछताछ की थी। सशांत को लेकर वैसे ही सबकी नज़रे रिया अटकी हुईं हैं ऐसे में उनकी और निर्देशक महेश भट्ट ( Director Mahesh Bhatt ) की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया ( Rhea Mahesh photos viral ) पर वायरल हो गई। जिसके बाद से रिया पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। सुशांत सुसाइड केस ( Sushant Suicide case ) में निर्देशक करण जौहर (Karan Johar ), संजय लीला भांसली ( Sanjay Leela Bansali ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) और सलमान खान ( Salman Khan ) के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। इन सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने ही सुशांत को सुसाइड ( Forced to commit suicide ) करने पर मजबूर किया है।