scriptएक बार फिर हॉरर का तड़का लगाएंगी Anushka Sharma, फिल्म ‘बुलबुल’ का ट्रेलर आउट, Netflix पर होगी रिलीज | Bulbbul Trailer Out: Anushka Sharma web series bubbul trailer out now | Patrika News
बॉलीवुड

एक बार फिर हॉरर का तड़का लगाएंगी Anushka Sharma, फिल्म ‘बुलबुल’ का ट्रेलर आउट, Netflix पर होगी रिलीज

अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) के बाद अब अनुष्का हाजिर हैं अपनी दूसरी फिल्म ‘बुलबुल’ (Bulbbul) को लेकर। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी

Jun 19, 2020 / 04:31 pm

Sunita Adhikari

Bulbbul Trailer Out

Bulbbul Trailer Out

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही इन दिनों एक एक्टर के तौर पर फिल्मों से दूर हों लेकिन लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर वह काफी एक्टिव हैं। यही वजह है कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) के बाद अब अनुष्का हाजिर हैं अपनी दूसरी फिल्म ‘बुलबुल’ (Bulbbul) को लेकर। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी और इसका ट्रेलर रिलीज (Bulbbul Trailer Out) कर दिया गया है, जो थ्रिलर और हॉरर से भरपूर है।
बुलबुल फिल्म में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस (Rahul Bose) लीड रोल में हैं। ट्रेलर की बात करें तो यह काफी डरवना और सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्रेलर में बुलबुल और सत्या की कहानी दिखाई गई है। कहानी काफी पुराने समय, मतलब हवेलियों और डोलियों के समय में सेट है। बुलबुल को सत्या से मोहब्बत है। लेकिन बचपन में ही उसकी शादी महेंद्र से हो जाती है। इसके बावजूद सत्या और बुलबुल मिलते रहते हैं।
https://youtu.be/4MGReT9-cAg
एक दिन सत्या अचानक चला जाता है और जब वह पांच साल बाद लौटकर आता है तो हवेली काफी बदल चुकी होती है। कोई चुड़ैल या आदमी है जो लोगों को मार रहा है। महेंद्र की भी मौत हो चुकी है। ऐसे में सत्या को इन सबसे निपटना है। ट्रेलर देखने के बाद अब दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि बुलबुल के रोल में नजर आ रहीं तृप्ति डिमरी इससे पहले लैला मजनू में काम कर चुकी हैं।
वहीं अनुष्का शर्मा ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्या होगा अगर बचपन में सोते वक्त सुनी गई कहानियां सच हो जाएं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक बार फिर हॉरर का तड़का लगाएंगी Anushka Sharma, फिल्म ‘बुलबुल’ का ट्रेलर आउट, Netflix पर होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो